Yash Ramayan First Look Viral: साउथ के मेगास्टार यश, जिन्होंने ‘KGF’ सीरीज से पूरे देश में पहचान बनाई, अब एक नए और अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। यश जल्द ही डायरेक्टर नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाते दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग भी जोरों – शोरो से चल रही है। ऐसे में शूटिंग सेट से यश की पहली तस्वीर सामने आ रही है। जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।

तस्वीर में यश बेहद दमदार और एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। उनकी फिटनेस और लुक यह साफ संकेत दे रही है कि वे रावण को अब तक के सबसे अलग और शक्तिशाली अवतार में पेश करने जा रहे हैं। यश इस फिल्म में सिर्फ मुख्य किरदार ही नहीं निभा रहे, बल्कि वे इस प्रोजेक्ट के को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस ‘मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस’ और प्राइम फोकस स्टूडियो (नमित मल्होत्रा द्वारा स्थापित) के संयुक्त सहयोग से हो रहा है।

हॉलीवुड से आए स्टंट मास्टर
फिल्म ‘रामायण’ में एक और बड़ी बात यह है कि इसमें एक्शन सीक्वेंसेज को हॉलीवुड स्टाइल में कोरियोग्राफ किया जा रहा है। इसके लिए टीम ने हॉलीवुड के दिग्गज स्टंट डायरेक्टर गाइ नॉरिस को onboard किया है। नॉरिस वही एक्सपर्ट हैं जिन्होंने ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’, ‘थॉर: रग्नारॉक’ और ‘द सुसाइड स्क्वाड’ जैसी इंटरनेशनल फिल्मों में बेहतरीन एक्शन सीन्स तैयार किए हैं।

गाइ नॉरिस फिलहाल भारत में हैं और ‘रामायण’ के लिए भव्य और सिनेमाई स्तर पर अभूतपूर्व एक्शन सीन्स तैयार करने में जुटे हैं। यश फिल्म के पहले भाग के लिए लगभग 60-70 दिनों तक शूटिंग करेंगे, जो कि एक हाई-ऑक्टेन एक्शन से भरपूर अनुभव होने वाला है।
जानिए कौन निभा रहा है कौन सा किरदार…
‘रामायण’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मेगा-प्रोजेक्ट है जिसे दिवाली 2026 और दिवाली 2027 में दो भागों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद दमदार है-
1. रणबीर कपूर – भगवान राम
2. साई पल्लवी – सीता
3. रवि दुबे – लक्ष्मण
4. लारा दत्ता – कैकेयी
5. सनी देओल – हनुमान
6. काजल अग्रवाल – मंदोदरी (रावण की पत्नी)
7. यश – रावण

इस बड़े बजट की फिल्म में पौराणिक कहानी को आधुनिक तकनीक और हाई क्वालिटी वाले वीएफएक्स के साथ पेश किया जाएगा। भव्य सेट, विस्तृत कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग और इमोशनल गहराई से भरपूर यह फिल्म भारतीय सिनेमा की दिशा बदलने की क्षमता रखती है।
ग्लोबल स्तर पर ‘रामायण’ को ले जाने की तैयारी…
‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके नितेश तिवारी इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। उनकी सिनेमैटिक समझ और कहानी कहने की शैली ने पहले ही दर्शकों को प्रभावित किया है। अब वे ‘रामायण’ जैसे भारतीय संस्कृति के मूल में रची-बसी कथा को ग्लोबल स्तर पर पेश करने की तैयारी में हैं।
फिल्म के को-प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा पहले भी हॉलीवुड में काम कर चुके हैं और उनका विजन है कि ‘रामायण’ को सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिले। इस उद्देश्य से फिल्म की स्केल, कहानी, तकनीकी पहलू और प्रेजेंटेशन पर बेहद बारीकी से काम किया जा रहा है।


