Yash 40th Birthday: साउथ के सुपरस्टार और KGF के फेम एक्टर यश का आज 40वां जन्मदिन है। इन्होंने अपनी एक्टिंग से देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज वो देश के मशहूर एक्टर्स में एक है, लेकिन उनको यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। आइए जानते हैं उनके लाइफ से जुड़े कुछ किस्से…
Yash 40th Birthday: यश का जन्म स्थान
साउथ एक्टर यश का जन्म 8 जनवरी 1986 में कर्नाटक के हासन जिले के एक छोटे से गांव बूवनहल्ली में हुआ था, उनके पिता का नाम अरुण कुमार है, जो की BMTC में बस ड्राइवर थे। उनकी माता का नाम पुष्पा वो एक हाउस वाइफ हैं। एक्टर का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। उनकी मां की तरफ से उनका नाम यशवंत रखा गया। बाद में इसी नाम को छोटा कर यश रख लिया। एक्टर की छोटी बहन का नाम नंदिनी है। एक्टर बचपन में किराना की दुकान संभालते थे और उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक था।

Yash 40th Birthday: संघर्ष से शुरु हुआ फिल्मी सफर
12वीं की पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद साल 2003 में वो बेंगलुरु पहुंचे तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। उनके पास सिर्फ 300 रुपये थे, वो एक फिल्म में असिस्टेंट डारेक्टर के तौर पर काम करने आए थे, लेकिन 2 दिन में ही वो प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया, इसके बाद वो बेंगलुरु में ही रहें वहां उन्होंने चाय देने से लेकर कई छोटे- मोटे काम किए और थिएटर से जुड़ गए। यहां वो बेकस्टेज वर्कर थे, उन्हें रोजाना के काम के 50 रुपए दिए जाते थे। इसके बाद वो थिएटर में एक्टिंग करने लगे।

फिर वहीं के. एल. ई, कॉलेज से बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों में उनके डांस और अच्छे लुक की वजह से वो थोड़ा घमंडी थे लेकिन थियटर ने उन्हें एक्टिंग के साथ अनुशासन भी सीखा दिया।
साल 2004 से की एक्टिंग करियर की शुरुआत
टीवी सीरियल से साल 2004 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘उत्तरायण’ सीरियल से डेब्यू किया। इसके बाद ‘माले बिल्लू और प्रीति इल्लादा मेले’, ‘नंदा गोकुला’ जैसे सीरियल में काम किया।
वहीं एक्टर की मुलाकात एक्ट्रेस राधिका पंडित से हुई। दोस्ती से रिश्ते की शुरुआत हुई आज वहीं उनकी धर्मपत्नी हैं। इसके साथ ही सीरियल्स से वो फेमस होने लगे और उन्हें फिल्मों के लिए ऑफर आने लगे। लेकिन एक्टर को जो फिल्म मिली वो उसकी स्क्रिप्ट पढ़ना चाहते थे, इसी वजह से उनके हाथ से 7 फिल्में निकल गई।
2007 में फिल्मों में हुई एंट्री
फिल्म ‘जंबाड़ा हुडुगी’ से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. हालांकि वो इसमें सपोर्टिंग एक्टर के रोल में थे। इसके बाद 2008 में रिलीज ‘मोग्गिना मनसु’ फिल्म से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी दिया गया।

फिल्म ‘रॉकी’ में वो लीड रोल में नजर आएं, लेकिन कुछ खास नहीं चली इसके बाद कई फिल्में की, जिसमें फिल्म भले ही फ्लॉफ रही हो लेकिन उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
मोडलसाला फिल्म से उन्हें थोड़ी पहचान मिली। इसके बाद कई सफल फिल्मों में काम किया।
साल 2018 में KGF से बिखेरा जलवा
साल 2018 में KGF:चैप्टर 1 रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया। इससे देशभर में पॉपुलैरिटी मिली उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा। इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था इसका दूसरा पार्ट भी जबरजस्त हिट रहा। इस फिल्म ने 1215 -1250 करोड़ रुपये तक की कमाई की।
2016 में की एक्ट्रेस राधिका से शादी
साल 2004 में एक सीरियल के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। दोनों ने कई सीरियल में एक साथ काम किया पहले एक्ट्रेस राधिका को एक्टर बहुत खड़ूस लगते थे, क्योकि वो कम बोलते थे, लेकिन दोनों की बातचीत शुरु हुई फिर दोस्ती हो गई फिर एक दिन एक्टर ने वैलेंटाइन के दिन एक गिफ्ट, फूल और लेटर को एक्ट्रेस के कार में रख दिया। लेकिन एक्ट्रेस ने उनके प्यार का जबाव 6 महिने बाद दिया। फिर कई समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

12 अगस्त 2016 में एक – दूसरे से गोवा में सगाई की और 9 दिसंबर को दोनों ने प्राइवेट तरीके से शादी कर ली। उनके दो बच्चे है।पहले बेटी का जन्म 2 दिसंबर 2018 में हुआ, जिसका नाम आयरा रखा वहीं 30 अक्टूबर 2019 में बेटे का जन्म हुआ , जिसका नाम यथरव रखा गया।

एक्टर की फेमस फिल्में
साउथ एक्टर यश की सबसे फेमस फिल्मों में KGF: Chapter 1 और KGF: Chapter 2 शामिल हैं, जिसने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया, साथ ही उनकी हिट कन्नड़ फिल्में जैसे Mr. & Mrs. Ramachari, Googly, Gajakesari, Raja Huli, और Masterpiece भी बहुत लोकप्रिय हैं, जो उनके एक्शन और रोमांटिक स्किल्स को दर्शाती हैं।
Also Read-Mata Vaishno Temple Mp: जम्मू कश्मीर की तरह मध्यप्रदेश के इस शहर में विराजमान हैं माता वैष्णो!
