फिल्मी स्टाइल में हुई गिरफ्तारी
Yaseen Ahmed Arrested in Bhopal Drug Case: बड़ी खबर राजधानी भोपाल से है जहां देर रात क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है… बतादें कि लव जिहाद के आरोप में पहले से चर्चित शरीक मछली का भतीजा यासीन अहमद ड्रग्स की तस्करी करते हुए फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तार किया गया। यासीन की व्हाइट स्कॉर्पियो का क्राइम ब्रांच ने लंबी दूरी तक पीछा किया और कांच फोड़कर उसे कार से बाहर निकालते हुए गेमन इंडिया मॉल के पास शाही दरबार के सामने से धर दबोचा।
100gm MD और अवैध पिस्टल बरामद
बतादें कि कार्रवाई के दौरान पुलिस को यासीन के पास से 100 ग्राम एमडी ड्रग, एक अवैध पिस्टल, और कुछ नकदी बरामद हुई। पुलिस ने एक महिला आरोपी मरियम को भी पेडलर के रूप में पकड़ा है, जो ड्रग्स की डिलीवरी में शामिल थी। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दोनों मिलकर शहर में नशे का जाल फैला रहे थे।
read more: रायपुर में तेज बारिश…कवर्धा में बहे युवक का शव मिला, प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
DJ की आड़ में करता था पार्टी ड्रग्स की सप्लाई
यासीन अहमद भोपाल के नामी क्लबों में डीजे के रूप में काम करता था.. जिनमें बंसल वन, डीबी मॉल और अन्य कई हाई-प्रोफाइल लोकेशन शामिल हैं। पुलिस को शक है कि वह डीजे की आड़ में नशे की बड़ी खेप युवाओं तक पहुंचाता था।
2 अगस्त की ड्रग पार्टी के लिए जुटाई जा रही थी MD
Yaseen Ahmed Arrested in Bhopal Drug Case: पुलिस सूत्रों के अनुसार यासीन 2 अगस्त को भोपाल में होने वाली एक बड़ी ड्रग पार्टी के लिए एमडी ड्रग्स इकट्ठा कर रहा था। इससे पहले भी उसके मामा शरीक मछली के कई करीबी ड्रग तस्करी में पकड़े जा चुके हैं और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अब पुलिस यासीन से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
read more: कौन कर रहा ‘वायरल गर्ल’ लीला साहू की मांग को पूरा? पढ़िए पूरी खबर हो जाएंगे हैरान…
