John Cena Retirement: WWE के दिग्गज रेसलर शुमार जॉन सिना ने अपना आखिरी मैच Gunther के खिलाफ खेला। हालांकि वो अपने आखिरी WWE मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सके लेकिन उन्होंने ने नम आंखो से के साथ अपने शानदार करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। वो काफी इमोशनल नजर आएं। उन्होंने अपने रेसलिंग करियर में अपने गेम से लाखो लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई।
Read More: IPL 2026 Auction Target Players: RCB टीम और KKR टीम की ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर हो सकती है नजर!
गुनथर के खिलाफ खेला WWE का आखिरी मुकाबला
17 बार के वर्ल्ड चैंपियन दिग्गज रेसलर जॉन सिना ने ‘सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट’ में गुनथर के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्हें गुनथर ने हरा दिया। उसके बाद जॉन ने वॉशिगंटन डीसी की भीड़ के सामने अपने शानदार रेसलिंग करियर पर पर्दा डाल दिया।
One final goodbye.
Thank YOU, @JohnCena. 🫡 pic.twitter.com/hg8gNpbILG
— WWE (@WWE) December 14, 2025
जब जॉन सीन रिंग पर पहुंचे तो सभी ने जोरदार तालियों से उनके थीम सॉन्ग “माई टाइम इज नाउ’ के साथ किया।
मैच के पहले सीना ने अपने पुराने कॉम्पटीटर और दोस्त कर्ट एंगल, आरवीडी, केविन ओवेन्स, मार्क हेनरी और सैमी जेन से मिले, वो सभी मैच के दौरान रिंग के बाहर मौजूद रहें।
Speechless. 😔 pic.twitter.com/BEfg0Fqd4Z
— WWE (@WWE) December 14, 2025
WWE ने शेयर किया जान सीना का वीडियो
WWE ने कैप्शन में लिखा कि- “महानतम! जॉन सीना जैसा दूसरा कोई नहीं होगा! 🥹”
The GOAT.
There will never be another John Cena! 🥹 pic.twitter.com/8dT8jUQjma
— WWE (@WWE) December 14, 2025
