WTC 2027 Teams Expansion: दुबई में पिछले सप्ताह हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की जनरल मीटिंग में टेस्ट क्रिकेट और वनडे फॉर्मेट को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अब 2027 से 12 टीमें हिस्सा लेंगी।
Read More: Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक जीत, तोड़ा 90 साल पुराना रिकॉर्ड!
साथ ही, ICC ने टेस्ट क्रिकेट को दो टियर (ग्रुप) में बांटने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसके अलावा, वनडे सुपर लीग की वापसी की संभावना भी जताई गई है।
2 टियर सिस्टम को लेकर ICC का फैसला….
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व खिलाड़ियों ने सुझाव दिया था कि टेस्ट क्रिकेट को दो हिस्सों में बांट देना चाहिए — यानी टॉप टीमों को एक ग्रुप और बाकी टीमों को दूसरे ग्रुप में रखा जाए। लेकिन ICC की समिति, जिसकी अध्यक्षता न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर टूज कर रहे थे, ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। समिति का मानना है कि इससे टेस्ट क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा और व्यावसायिक संतुलन दोनों प्रभावित होंगे।

श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने जताया विरोध…
कई सदस्य देशों जैसे श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने 2 टियर सिस्टम का कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि अगर उन्हें भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ मैच नहीं मिलेंगे, तो उनके क्रिकेट बोर्ड को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ रिचर्ड थॉम्पसन ने भी कहा कि,
“अगर इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा तो हमारी टीम नीचे के ग्रुप में चली जाएगी, जिससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रुक सकते हैं। इससे हमें भारी नुकसान होगा।”
2027 से WTC में 12 टीमें होंगी शामिल…
वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा लेती हैं। लेकिन 2027 से जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
हालांकि, ICC इन देशों को टेस्ट मेजबानी के लिए वित्तीय सहायता नहीं देगा। जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसे देशों को अभी भी टेस्ट मैचों की मेजबानी में फंड की कमी का सामना करना पड़ता है।

ICC के एक सदस्य ने ESPN को बताया—
“अगले साइकिल में हर टीम टेस्ट क्रिकेट खेलेगी। छोटी टीमों को बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन (इंसेटिव) मिलेगा।”
वनडे सुपर लीग की वापसी की तैयारी…
ICC मीटिंग में वनडे सुपर लीग (ODI Super League) को दोबारा शुरू करने के संकेत भी मिले हैं। 2023 वर्ल्ड कप के बाद इसे हटा दिया गया था, लेकिन अब 2027 वर्ल्ड कप के बाद इसकी वापसी संभव है।
13 टीमों की यह लीग जुलाई 2020 में शुरू हुई थी, जिसमें टॉप-10 टीमों को सीधे वर्ल्ड कप में एंट्री मिली थी। माना जा रहा है कि इससे वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ेगी और द्विपक्षीय सीरीज को अधिक महत्व मिलेगा।
वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या नहीं बढ़ेगी…
ICC ने फिलहाल दोनों व्हाइट बॉल फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ाने से इनकार किया है।
1. 2027 वनडे वर्ल्ड कप में 14 टीमें खेलेंगी।
2. T-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें शामिल रहेंगी।
हालांकि, भविष्य में टीमों की संख्या बढ़ाकर 32 करने पर विचार किया जा सकता है।
क्वालिफिकेशन सिस्टम में बदलाव की मांग…
कुछ एसोसिएट देशों ने T-20 वर्ल्ड कप और ओलिंपिक में क्वालिफायर सिस्टम बदलने की मांग की है। फिलहाल कुछ टीमों को रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिलती है, जबकि बाकी टीमों को क्वालिफायर खेलना पड़ता है। सदस्य देशों का मानना है कि सभी टीमों को समान मौका मिलना चाहिए।
ICC ने टी-10 को नहीं दी आधिकारिक मान्यता…
मीटिंग में यह भी तय हुआ कि T-10 क्रिकेट को फिलहाल आधिकारिक फॉर्मेट के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी। बाकी प्रस्तावों और फंडिंग से जुड़े फैसले ICC की अगली बैठक में लिए जाएंगे।
