दोनों पहलवानों ने कांग्रेस से मिलाया ‘हाथ’
Vinesh Phogat Bajrang Punia : पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। वह कुछ समय बाद कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। इससे पहले विनेश ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया (एक्स) पर इस बारे में पोस्ट किया।

भारतीय रेल की सेवा करना मेरे जीवन का एक यादगार और गर्व का समय रहा है। अपने जीवन के इस पड़ाव पर, मैंने खुद को रेल सेवा से अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेल परिवार का सदैव आभारी रहूंगा।
विनेश फोगाट ने दिया इस्तीफा
विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर साक्षी मलिक ने कहा, ‘यह उनका निजी फैसला है। हमें कहीं न कहीं त्याग करना होगा। हमारे बाकी आंदोलन को गलत नहीं समझा जाना चाहिए। मैं अभी भी इस पर कायम हूं। मुझे ऑफर भी मिले हैं, लेकिन मैं ठान लिया था कि मैं जिससे भी जुड़ी हूं उसे अंजाम तक पहुंचाऊंगी, मेरी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक बहनों-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता।
विनेश फोगाट जुलाना सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। जींद जिले की जुलाना सीट से विनेश का टिकट फिक्स माना जा रहा है। हालांकि, भाजपा ने विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट को यहां से टिकट नहीं दिया है। ऐसे में अब विनेश के लिए दादरी सीट का विकल्प भी खुला है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
बजरंग पूनिया को स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिल सकती है। बजरंग झज्जर के स्थान पर सीट मांग रहे थे। कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट रद्द करने से इनकार कर दिया था। बजरंग को भी संगठन में एक पद दिया जा सकता है। वह पूरे हरियाणा में प्रचार करेंगे।

4 सितंबर को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल से मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की। इसके बाद बैठक में क्या चर्चा हुई, इस बारे में कांग्रेस ने कोई जानकारी नहीं दी। दोनों पहलवानों ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर भी चुप्पी साध रखी है।
