Sport News WPL Third Season 2025 Today: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत 14 फरवरी यानी की आज से शुरू होगी। पहले मैच की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने से होगी। मुकाबला शाम 7:30 बजे वडोदरा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
5 टीमों के बीच खेली जाने वाली लीग टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे। जो कि 29 दिन तक चलेगा। ये इस लीग का तीसरा सीजन हैं। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल होगा। इस बार 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे।
4 वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले..
सीजन-3 में 4 वेन्यू पर मैच होंगे। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में 14 से 19 फरवरी तक 6 मैच खेले जाएंगे। फिर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 21 फरवरी से 1 मार्च तक 8 मैच होंगे। यहां की होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे सीजन का खिताब जीता था, इसलिए इस वेन्यू को सबसे ज्यादा मुकाबले मिले। 3 से 8 मार्च तक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियममें 4 मैच खेले जाएंगे। फिर 10 से 15 मार्च तक मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में प्लेऑफ और लीग स्टेज के 2-2 मैच होंगे।

बेंगलुरु ने जीता दूसरा सीजन का खिताब
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली बेंगलुरु ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर ‘विमेंस प्रीमियर लीग’ के सीजन-2 का खिताब हासिल किया था। ऑलराउंडर एलिस पैरी ने टूर्नामेंट में जबरदस्त बल्लेबाजी की और 9 मैचों में 347 रन बनाकर टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर थी। उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने बेंगलुरु की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं स्पिनर श्रेयांका पाटिल 13 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। बेंगलुरु ने 8 में से 4 मैच जीते और 4 गंवाए थे।

Sport News WPL Third Season 2025 Today: राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा WPL 2025
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का फॉर्मेट राउंड-रॉबिन रहेगा। जिसके बाद नॉकआउट स्टेज खेला जाएगा। इस फॉर्मेट में 5 टीमें भाग लेंगी और प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन स्टेज के दौरान अन्य टीमों से दो बार मुकाबला करेगी। जीतने वाली टीम को 2 अंक मिलेंगे। अगर कोई मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे।
राउंड-रॉबिन के बाद नॉकआउट मुकाबले
राउंड-रॉबिन स्टेज के बाद अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी। एलिमिनेटर की विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी।
