WPL Auction 2026: Women’s Premier League के चौथे सीजन का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर गुरुवार को नई दिल्ली के एयरोसिटी में दोपहर 3:30 बजे शुर हो जाएगा। 5 टीमों के पास केवल 73 खिलाड़ियों के लिए ही जगह खाली है, लेकिन बोली 277 प्लेयर्स पर लगाई जाएगी। यूपी वॉरियर्स ने केवल 1 खिलाड़ी को रिटेन किया है, इसलिए इसके पास सबसे ज्यादा पर्स 14.50 करोड़ रुपए हैं।
Read More: ICC ने जारी किया T20 World Cup का शेड्यूल, भारत-पाक एक ही ग्रुप में, इस दिन होगा मैच
जानिए WPL के मेगा ऑक्शन की डिटेल्स
ऑक्शन का आयोजन कब और कहां?
BCCI ने IPL के साथ – साथ WPL का आयोजन कराता है। BCCI के द्वारा नई दिल्ली एयरोसिटी के ग्रैंड होटल में दोपहर 3.30 बजे से ऑक्शन का आयोजन किया गया है।
कितेन प्लेयर्स पर लगेगी बोली?
BCCI ने ऑक्शन के लिए 277 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्टेड किया, जिसमें से 66 प्लेयर्स विदेशी हैं और 194 प्लेयर्स भारतीय है, इनें से 159 खिलाड़ी ऐसे है, जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया, यूं कहे की अनकैप्ड खिलाड़ी है।
लेकिन सभी टीमों को मिलाकर केवल 73 प्लेयर्स के लिए ही टीम में जगह है। इनमें से 23 विदेशी प्लेयर्स और 50 भारतीय प्लेयर्स के लिए जगह है।

किस टीम के पास कितना पर्स
1.Mumbai Indians (मुंबई इंडियंस) – 6.50 करोड़ रुपए का पर्स
2. Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) – 6.50 करोड़ रुपए का पर्स
3. Delhi Capitals (दिल्ली कैपिटल्स) – 6.50 करोड़ रुपए का पर्स
4. UP Warriorz (यूपी वॉरियर्स) – 14.50 करोड़ रुपए का पर्स
5. Gujarat Giants (गुजरात जायंट्स) – 9 करोड़ रुपए का पर्स
कौन सी खिलाड़ी हुई रिटेन?
5 टीमों से 17 खिलाड़ियो को रिटेन किया गया है, जिसमें 3 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं और 7 विदेशी प्लेयर्स शामिल है। वहीं भारतीय टीम से हरमनप्रती कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, शेफली वर्मा और श्रेयांका पाटील शामिल है।
कितने खिलाड़ियों को कर सकते हैं रिटेन ?
मेगा ऑक्शन में हर टीम के केवल 5 प्लेयर्स ही रिटेन कर सकती है, जिसमें से दो ऐसी टीमें हैं, जिसने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया। बाकी टीमों ने 5 से कम प्लेयर्स को रिटेन किया।
किन टीमों में प्लेयर्स के लिए ज्यादा जगह?
दिल्ली कैपिट्ल्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों ने 5-5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं RCB ने 4 प्लेयर्स, गुजरात ने 2 प्लेयर्स को रखा गया और यूपी वॉरियर्स ने महज 1 प्लेयर्स को रिटेन किया वो भी अनकैप्ड प्लेयर है।
सबसे पहले किन प्लेयर्स पर लग सकती है बोली?
ऑक्शन में खिलाड़ियों को अलग – अलग सेटो में बांटा गया है, जिसमें से नंबर 1 पर मार्की सेट आता है, जिसमें 8 खिलाड़ी शामिल है, जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है। फिर ऑलराउंडर्स, इंटरनेशनल बैटर्स, विकेटकीपर, पेसर और स्पिनर्स का नंबर आएगा। इनके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगाई जा सकती है।
कौन सी प्लेयर्स सबसे महंगी होगी?
भारतीय टीम की स्टार प्लेयर्स में से क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और श्री चरणी वहीं विदेशी प्लेयर्स में से अमीलिया केर, एलिसा हीली, मेग लैनिंग , सोफी एकलस्टन, ग्रेस हैरिस और फीबी लिचफील्ड की करोड़ो में बिक सकती हैं।
कहां देखे लाइव?
ऐझथ के ब्रॉडकॉस्टिंग राइट्स रिलायंस के पास हैं। आप इसे टीवी में ‘star sports’ और OTT के ‘online jiohotstar’ प्लेटफॉर्म पर ऑक्शन का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
