World Weightlifting Championship: नॉर्वे के फोर्ड में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 48 किलो कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। चानू ने कुल 199 किलो (84 किग्रा स्नैच +115 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।
Read More: Asia Cup Trophy Controversy: महाभियोग की धमकी के बाद नकवी ने ACC दफ्तर में जमा की ट्रॉफी!
स्नैच में संघर्ष, क्लीन एंड जर्क में वापसी…
स्नैच राउंड में चानू 87 किलो के प्रयासों में असफल रहीं, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने कमाल दिखाया। उन्होंने अपने तीनों प्रयास (109, 112 और 115 किग्रा ) आसानी से पूरे किए। खास बात यह है कि 115 किलो का यह वजन उन्होंने पिछली बार 2021 टोक्यो ओलिंपिक में उठाया था, जहां उन्हें मिला था।
Woww!! Incredible Silver medal by Mirabai Chanu in 48Kg weight at the Weightlifting World Championship, Norway with a total lift of 199Kg.
(Snatch: 84Kg, C&J: 115Kg)
At the age of 31 in such a brutal sport, this is monumental. She is simply an exceptional role model pic.twitter.com/VFLvHaaH4M
— Viren Rasquinha (@virenrasquinha) October 3, 2025
उत्तर कोरिया की रि सोंग गुम बनीं चैंपियन…
इस मुकाबले का गोल्ड मेडल उत्तर कोरिया की रि सोंग गुम ने जीता। उन्होंने कुल 213 किलो (91 स्नैच+122 क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। खासकर उनके 120 और 122 किलो के प्रयास ऐतिहासिक रहे। थाईलैंड की थनयाथोन सुक्चारो ने 198 किलो (88+110) वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
चानू का तीसरा वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल…
मीराबाई चानू का यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरा मेडल है। 2017 में वह वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं और 2022 में उन्होंने सिल्वर जीता था। इस बार भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर अपने नाम किया।

48 किलो कैटेगरी में नया सफर…
31 साल की चानू पहले 49 किलो कैटेगरी में खेलती थीं। लेकिन 2024 पेरिस ओलिंपिक में 49 किलो वर्ग हटाए जाने के बाद उन्हें 48 किलो वर्ग में शिफ्ट होना पड़ा।

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता था गोल्ड…
चानू ने हाल ही में 25 अगस्त को अहमदाबाद में हुई कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। वहां उन्होंने 193 किलो वजन उठाया था (स्नैच – 84 किलो और क्लीन एंड जर्क – 109 किलो)।
पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बड़ी सफलता…
2020 टोक्यो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट चानू पेरिस ओलिंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थीं और चौथे स्थान पर रही थीं। इस चैंपियनशिप में उन्होंने फिर से शानदार वापसी की है।
पर्सनल बेस्ट से अब भी दूर…
चानू का पर्सनल बेस्ट 207 किलो है (स्नैच – 88 किलो, क्लीन एंड जर्क – 119 किलो)। इस बार उन्होंने 199 किलो उठाकर अपने पेरिस ओलिंपिक प्रदर्शन की बराबरी की, लेकिन टोक्यो ओलिंपिक (202 किलो) से अभी भी थोड़ा पीछे हैं।
