अभिषेक भार्गव ने क्षेत्र वासियों को दी बधाई
विश्व आदिवासी दिवस के पर रहली विधानसभा के ग्राम कड़ता में विशाल बाइक रैली निकालकर बड़ी धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस समारोह मनाया.जिसमे रहली विधानसभा के युवानेता अभिषेक भार्गव भी कार्यक्रम समारोह में शामिल हुए है. इसके बाद उन्होंने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया अभिषेक भार्गव का आदिवासी समुदाय ने शाल श्रीफल भेंटकर करके उनका स्वागत किया.
Read More: सीएम मोहन यादव की महिला सरपंचों अपील
world tribal day: मैं हमेशा ऋणी-अभिषेक भार्गव
इसके बाद मंच पर मौजूद लोगों ने अपने उद्बोधन में समाज की महान महारानी दुर्गावती,भगवान बड़ा देव के ऐतिहास गाथा को भी लोगों को बताया, पंडित अभिषेक भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा की भैया गोपाल भार्गव के प्रति जो आपके समुदाय ने प्यार स्नेह दिया है वह अभूत पूर्व है और आपके दिए गए स्नेह प्यार का में हमेशा ऋणी रहूंगा.
world tribal day: आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत
आपको बता दें कि 9 अगस्त 1982, को संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर मूलनिवासियों का पहला सम्मेलन हुआ था. इसकी स्मृति में विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत 1994 में कि गई थी. इस दौरान आदिवासियों की मौजूदा हालात, समस्याएं और उनकी उपलब्धियों पर चर्चा हो रही है. प्रकृति के सबसे करीब रहनेवाले आदिवासी समुदाय ने कई क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है. संसाधनों के आभाव में भी इस समुदाय के लोगों ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. गीत-संगीत-नृत्य से हमेशा ही आदिवासी समुदाय का एक गहरा लगाव होता है. उनके गीतो-नृत्यों में प्रकृति से लगाव दिखता है.
बतातें चले कि ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार, यह बताया गया कि 2016 में, लगभग 2,680 ट्राइबल भाषाएं खतरे में थीं और विलुप्त होने की कगार पर थीं. इसलिए, संयुक्त राष्ट्र ने इन भाषाओं के बारे में लोगों को समझाने और जागरूकता फैलाने के लिए 2019 को आदिवासी भाषाओं का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष नामित किया है.
रहली से सिद्धार्थ दुबे की रिपोर्ट,
