
ये टूरिज्म स्पॉट राष्ट्रीय स्तर पर होंगे सम्मानित
World Tourism Day:छत्तीसगढ़ के टूरिज्म स्पॉट राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने जा रहा है. ये सम्मान राजधानी दिल्ली में मिलेगा. सीएम विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ की जनता, अधिकारियों और स्थानीय समुदायों को बधाई दी है.
World Tourism Day पर मिलेगा सम्मान
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल होने जा रही है. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित द बेस्ट टूरिज्म विलेज कम्पटिशन 2024 के तहत बस्तर जिले के ढूढमारस और चित्रकोट गांवों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान मिलेगा. यह सम्मान 27 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस समारोह में प्रदान किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के पर्यटन को मिलेगी पहचान
सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की है. धार्मिक पर्यटन के तहत, राज्य में पांच शक्तिपीठों सूरजपुर का कुदरगढ़, चंद्रपुर का चंद्रहासिनी मंदिर, रतनपुर का महामाया मंदिर, डोंगरगढ़ का बम्लेश्वरी मंदिर और दंतेवाड़ा का दंतेश्वरी मंदिर का विकास किया जा रहा है. इसके अलावा, प्रदेश में इको टूरिज्म और मेडिकल टूरिज्म में राज्य सरकार का विशेष फ़ोकस है.
World Tourism Day: CM ने जताई खुशी
सीएम साय ने कहा, हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना है, जहां पर्यटकों को हमारे वन्य जीवन,जनजातीय धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव हो. उनके विजन के अनुसार, राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में वेलनेस टूरिज्म, कृषि पर्यटन, और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.