भारत-इंग्लैंड टेस्ट के बाद भारत WTC रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
World Test Championship points table: भारत-इंग्लैंड के 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में रोमांचक जीत के बाद सीरीज 2-2 से ड्रॉ करके, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के सफर में अच्छी शुरुआत की है। आखिरी मैच में जीत हासिल करने के साथ ही भारत के 28 पॉइंट्स हो गए हैं और टीम WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) के तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
readmore:
अब भारत के घरेलू मैदान पर होगी वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका से टक्कर
अब भारतीय टीम को अक्टूबर वेस्टइंडीज और नवंबर में साउथ अफ्रीका से के साथ मुकाबला करना होगा। इन सभी मैचों को सीरीज को भारतीय मैदान पर खेला जाएगा । दोनों टीमों से दो-दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
World Test Championship points table:
रैंकिंग सुधारने का बड़ा मौका
इन मैचों की सीरीज में अगर भारत ये सभी चारों टेस्ट जीतता है तो उसके कुल 76 पॉइंट्स हो जाएंगे, जिससे टीम लगभग 70% के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है। जिससे भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगा ।
अभी टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका
WTC का यह नया चक्र भारत-इंग्लैंड टेस्ट से शुरू हुआ था।
अब तक ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर 3 में से 3 टेस्ट जीते हैं और 100% पॉइंट्स के साथ टॉप पर है।
श्रीलंका ने बांग्लादेश से 2 मैचों की घरेलू सीरीज में 1 जीत और 1 ड्रॉ से 67% पॉइंट्स हासिल कर दूसरा स्थान पाया है।
जानिए कैसे होगा भारत इंग्लैंड से आगे
हाल ही में खेले गए भारत-इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के 2-2 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 28-28 पॉइंट्स थे। लेकिन इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में स्लो ओवर रेट के कारण 2 पॉइंट्स की पेनल्टी लगी। इस वजह से उसके पॉइंट्स घटकर 26 रह गए और टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई।
बाकी टीमों के नहीं हुई शुरुआत
अब तक न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने WTC 2025-27 चक्र में कोई टेस्ट नहीं खेला है। वहीं बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे नंबर पर हैं। तीन टीमें अभी शून्य पर हैं।
घरेलू मैचों से होगी फाइनल की राह आसान
WTC के हर चक्र में टीमें 6 सीरीज खेलती हैं –
3 घरेलू और 3 विदेशी दौरे। भारत ने इंग्लैंड में विदेशी सीरीज खेल ली है।
अब बारी घरेलू सीरीज की है।
World Test Championship points table:अगर भारत अक्टूबर-नवंबर में होने वाली दोनों घरेलू सीरीज के चारों टेस्ट जीतता है, तो वह फाइनल की दौड़ में मजबूती से बना रहेगा। लेकिन अगर एक भी टेस्ट ड्रॉ या हारा तो टीम की स्थिति डगमगा सकती है।