World Economic Forum 2026: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान दावोस में पर्यटन क्षेत्र में निवेश पर केंद्रित सत्र को संबोधित करेंगे.
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि.. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकास भी, विरासत भी” के विजन से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने पर्यटन को समावेशी और सतत विकास का मजबूत माध्यम बनाया है.

6.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं
और इसका परिणाम में की हाल ही के वर्षों में प्रदेश में 13.30 करोड़ से अधिक पर्यटकों का आगमन दर्ज किया गया है. आध्यात्मिक पर्यटन MP की प्रमुख पहचान बन चुका है.
बता दें की उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब तक 6.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं..
World Economic Forum 2026: लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा
जहा खजुराहो, सांची, ओरछा, महेश्वर, अमरकंटक और चित्रकूट जैसे ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं.
साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की पर्यटन नीति-2025 और फिल्म पर्यटन नीति-2025 के माध्यम से निवेश, रोजगार सृजन और सतत पर्यटन विकास को नई दिशा मिली है.
वहीं फिल्म पर्यटन नीति के तहत मध्यप्रदेश राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माण के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है.
