
Majdoor ka sindhiya se aagrah:
शराब सस्ती करा दो महाराज-मजदूर
Majdoor ka sindhiya se aagrah: खबर मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस से है जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जनसुनवाई शिविर में एक अनोखी शिकायत सामने आई। बतादें कि एक मजदूर ने सिंधिया से शराब सस्ती करने को लेकर गुहार लगाई, जिससे सभी वहां आए हुए मजदू हैरान रह गए। यह घटना उस समय हुई जब सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कर रहे थे।
पत्र लिखकर मजदूर ने पताई अपनी पीड़ा

बतादें कि मजदूर नन्हे यादव ने एक लिखित आवेदन में बताया कि शराब महंगी होने के कारण मज़दूरों को भारी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि दिनभर की थकान मिटाने के लिए मज़दूर शराब पीते हैं, लेकिन महंगी शराब उनकी पूरी कमाई खत्म कर देती है। उनका कहना था कि अगर शराब की कीमतें घट जाएं तो मज़दूरों का आर्थिक बोझ कम हो सकता है।
read more: उज्जैन-झालावाड़ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, एक घायल
संसदीय क्षेत्र में महराज की जनसुनवाई
बतादें कि यह अपील सुनकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया थोड़ी देर के लिए चकरा गए, क्योंकि यह शिकायत कुछ अलग ही थी। इस शिविर के दौरान सिंधिया को 5000 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। वे इस समय गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में जनसुनवाई कर रहे हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।
शाम को थकान मिटाने को लिए शराब की जरूरत
Majdoor ka sindhiya se aagrah: बतादें कि मजदूर नन्हे यादव ने अपने आवेदन में लिखा कि वह और दूसरे मजदूर दिनभर कड़ी मेहनत करते हैं… शाम को थकान मिटाने के लिए उन्हें शराब की जरूरत पड़ती है। लेकिन शराब इतनी महंगी है कि उनकी सारी कमाई उसी में चली जाती है। मजदूर ने महराज से पत्र लिखकर निवेदन किया है कि शराब की कीमत कम हो जाए तो मजदूरों का आर्थिक बोझ कम होगा।
watch more: MONALISA,मुंबई के लिए निकली मोनालिसा,’द मणिपुर डायरीज’ की करेंगी शुटिंग