Womens Under 19 T-20: मलेशिया मे आज से विमेंस अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है l इस टूर्नामेंट मे 16 देशों की टीमें 16 दिनों तक 41 मुक़ाबले खेलेंगी और टूर्नामेंट का फाइनल 2 फरवरी को खेला जायेगा l ज्ञात हो 2023 मे भारत ने इस टूर्नामेंट को जीता था और इस साल भारत का पहला मुक़ाबला वेस्ट इंडीज के साथ 19 जनवरी को खेला जायेगा |
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिये भारतीय टीम का ऐलान
Womens Under 19 T-20: भारत के अलावा इस टूर्नामेंट मे कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हे 4 ग्रुपओं मे बाँटा गया है Group A – भारत, मलेशिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, Group बी – इंग्लैंड, आईरलैंड, पाकिस्तान, यू एस ए, Group C- न्यूज़ीलैंड, नाईजीरिया, समोआ, साउथ अफ्रीका, Group D – ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, स्कॉटलैंड |
National Sports Award Ceremony: देश के खिलाडियों को मिला राष्ट्रपति से सम्मान

Womens Under 19 T-20: यह टूर्नामेंट लीग कम सुपर 6 के आधार पर खेला जायेगा मतलब हर ग्रुप मे 4 टीमें होंगी और हर ग्रुप की शीर्ष 3 टीमें अगले स्टेज मे प्रवेश करेंगी जिन्हे वरियता के आधार पर 6 टीमों के 2 ग्रुप्स मे विभाजित किया जायेगा और इस आधार पर हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीम के मध्य सेमी फाइनल खेला जायेगा l समोआ और मलेशिया की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट मे हिस्सा ले रही हैं |
