Women’s T-20 World Cup 2024:पिछले कुछ समय से बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। और इस साल बंगलदेश में ही महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश में होना है। लेकिन बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध प्रदर्शन के कारण देश में क्रिकेट की हालत बहुत खराब हो चुकी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा भी दे दिया है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली का बड़ा बयान सामने आया है।
Contents
हीली का बड़ा बयान
एलिसा हीली का मानना है कि अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप खेलना सही नहीं होगा। हालांकि आईसीसी ने अभी तक इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया है। हीली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए कहा, ‘इस समय बांग्लादेश में खेलना मेरे लिए मुश्किल है। एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा। यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है। उन्हें उन सभी लोगों की जरूरत है जो मर रहे लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच सकें। इस समय बांग्लादेश में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने से कहीं ज्यादा जरूरी चीजें हैं। लेकिन मैं इसे आईसीसी पर छोड़ती हूं। ’
Read More- PM modi Pakistani sister : पाकिस्तानी बहन ने मोदी को राखी बांधी, पीएम मोदी ने लड़कियों के पैर धोए
Women’s T-20 World Cup:जलाल का बड़ा बयान
बतादें की हाल ही में बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने क्रिकेट के हित में अपने पद से इस्तीफा देने और सरकार के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है। वहीं, अब क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस बोर्ड से अलग हो गए हैं। वह मौजूदा बोर्ड से इस्तीफा देने वाले पहले निदेशक हैं, जो 5 अगस्त को छात्र विरोध प्रदर्शनों के बाद सरकार बदलने के बाद से जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा, ‘मैंने क्रिकेट के हित में बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।’
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
Women’s T-20 World Cup: मंगलवार को होगा आखिरी फैसला
आपको बता दें, आईसीसी इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर मंगलवार यानी 20 अगस्त को आखिरी फैसला ले सकता है। हालांकि बांग्लादेश को अभी भी उम्मीद है कि वह अपने घरेलू हालात को ठीक कर लेगा और टूर्नामेंट की मेजबानी मूल योजना के हिसाब से करेगा। दूसरी ओर भारत ने खुद को मेजबानी की दौड़ से बाहर कर लिया है।