Womens Blind Team Meet PM Modi: T-20 का खिताब जीतने के बाद वर्ल्ड चैंपियन भारतीय विमेंस ब्लाइंड क्रिकेटर ने PM मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सभी प्लेयर्स का लड्डू खिलाकर स्वागत किया। बैट पर सभी प्लेयर्स ने साइन करके बैट PM मोदी को गिफ्ट किया।
23 नवंबर को जीता था वर्ल्ड कप
पहली बार भारत ने ब्लाइंट विमेंस T-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है, उन्होंने 23 नवंबर को खेले गए मैच में नेपाल को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।

PM मोदी ने टीम का किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे टीम को लड्डू खिलाया और उनका स्वागत किया। उन्होंने टीम से बात करते हुए बॉल पर साइन किया। टीम के साथ ट्रॉफी उठाकर जश्न में शामिल हुए।

इन टीमों ने टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा
विमेंस ब्लाइंड वर्ल्ड कप की शुरुआत 11 नवंबर को हुई थी। इस टूर्नामेंट में भारत समेत 5 टीमें ऑस्ट्रेलिया , श्रीलंका, पाकिस्तान, अमेरिका और नेपाल शामिल रही। सभी टीमों ने ग्रुप स्टेज में एक- दूसरे के खिलाफ 5-5 मैच खेले।
पॉइंट टेबल पर टॉप 4 में जो टीमें रहीं उनके बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम और नेपाल ने फाइनल में जगह बनाई।
भारत ने नेपाल को फाइनल में 7 विकेट से हराकर T-20 का खिताब अपने नाम किया।
प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में ये तय नहीं होता कि किस खेल का commercialisation कितना है।
जिसने भी देश का नाम ऊंचा किया हो, सब PM के लाड़ले-लाड़ली है ❤️
Women’s blind cricket टीम ने World T20 जीता तो वो PM आवास में फिलहाल मोदी जी के साथ है। pic.twitter.com/aZJmdn4VqE
— Baliyan (@Baliyan_x) November 27, 2025
ब्लाइंड टीम कैसे हुई तैयार
9 राज्यों की बेटियां आपस में मिल तब जाकर ब्लाइंड विमेंस टीम बनी इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम ,दिल्ली और बिहार की प्लेयर्स शामिल हैं।
टीम में 3 तरह की ब्लाइंड प्लेयर्स होती है, पहली B1 कैटेगरी जिसमें पूरी तरह प्लेयर ब्लाइंड रहती हैं, दूसरी B2 और B3 इस कैटेगरी में आने वाले प्लेयर्स को थोड़ा- थोड़ा दिखाई देता है। टीम में हर तरह के प्लेयर होना जरुरी होता है।
इसके पहले भारतीय विमेंस टीम ने जीता वर्ल्ड कप
2 नवंबर को खेले गए भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका टीम को हराकर पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, मैच की जीत में सेफाली ने अहम भूमिका निभाई थी।
