Women’s Asia Cup Semi Final 2024 hindi: एक तरफ भारतीय पुरुष टीम क्रिकेट में कमाल कर रही है तो दूसरी तरफ महिला टीम भी पीछे नहीं है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी20 2024 के एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में आज बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में जलवा बिखेरा।
Contents
भारत की आसान जीत
बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 11 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस मैच में मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करने आयीं। बतादें मंधाना ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन की पारी खेली। मंधाना ने इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा शैफाली ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके लगाए।
Read More- Fake encounter Update: 17 साल पहले मारा गया डकैत आज भी जिंदा,एमपी पुलिस के एनकाउंटर की खुली पोल
बांग्लादेश टीम हुई ढेर
बतादें बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगरा सुल्तान ने 32 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शोरना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 2 चौके लगाए। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से रेणुका और राधा ने लाजवाब गेंदबाजी की। इन दोनों गेंदबाजों ने इस मुकाबले में 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Women’s Asia Cup Semi Final 2024 hindi: टीम इंडिया का दबदबा जारी
वीमेंस एशिया कप 2024 में अब तक टीम इंडिया का ही बोलबाला रहा है। बतादें भारतीय टीम 7 बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है। वीमेंस टीम इंडिया ने 4 बार वनडे एशिया कप जीता है। इसके अलावा तीन टी20 एशिया कप जीता है। अब बांग्लादेश को हराकर ये टीम ट्रॉफी की ओर एक कदम और आगे बढ़ा ली है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया खिताब की ओर है।