Women World Cup 2025: ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुना गया है, जबकि 6 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय रखा गया है।
Read More: Asia Cup 2025 Indian Team: एशिया कप टूर्नामेंट के लिए हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान!
शेफाली वर्मा को जगह नहीं, रेणुका ठाकुर की वापसी…
टीम की शानदार ओपनर शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिली। लेकिन उनकी खराब फॉर्म के चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। वहीं, टीम में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। वे WPL 2025 के बाद से चोट के कारण बाहर थी।
View this post on Instagram
विकेटकीपर और स्पिनर्स का संतुलन…
1. ऋचा घोष और यस्तिका भाटिया- दो विकेटकीपर चुनी गईं।
2. स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और राधा यादव- टीम से चार स्पिनर चुनी गई।
3. रेणुका ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर – तेज गेंदबाजी का जिम्मा।
स्मृति मांधाना के साथ ओपनिंग पार्टनर
सेलेक्टर्स ने स्मृति मांधाना के साथ प्रतिका रावल को ओपनिंग पार्टनर बनाए रखने का फैसला किया। प्रतिका ने दिसंबर 2024 में डेब्यू किया था और अब तक 14 वनडे में 54 की औसत से 703 रन बनाए हैं। शेफाली की जगह उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं।

भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड – वर्ल्ड कप 2025
मुख्य स्क्वॉड (15 खिलाड़ी)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा।
स्टैंडबाय खिलाड़ी (6)
तेजल हसबनीस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, उमा चेट्री, मिन्नू मणि, सयाली सटघरे।
A power packed #TeamIndia squad for the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 💪
Harmanpreet Kaur to lead the 15 member squad 🙌🙌#WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/WPXA3AoKOR
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 19, 2025
भारत का महिला वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल…
तारीख – विरोधी टीम – समय – वेन्यू
1. 30 सितंबर – श्रीलंका – दोपहर 3 बजे से – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2. 5 अक्टूबर – पाकिस्तान – दोपहर 3 बजे से – आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
3. 9 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका – दोपहर 3 बजे से – एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
4. 12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया – दोपहर 3 बजे से – एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
5. 19 अक्टूबर – इंग्लैंड – दोपहर 3 बजे से – होल्कर स्टेडियम, इंदौर
6. 23 अक्टूबर – न्यूजीलैंड – दोपहर 3 बजे से – – असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, गुवाहाटी
7. 26 अक्टूबर – बांग्लादेश – दोपहर 3 बजे से – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
