
नदी में बही शराब

Women Protest Against Illegal Liquor: रायसेन अवैध शराब विरोध प्रदर्शन, मध्यप्रदेश के गांव-गांव से अवैध शराब की बिक्री को लेकर शिकायतें आ रही हैं. लेकिन रायसेन में महिलाओं ने इसके खिलाफ हल्ला बोल दिया है.
महिलाओं ने नदी में बहाई शराब
रायसेन में महिलाओं ने नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतर आयी हैं. गांव-गांव में पान के टपरे, किराना दुकानों, हाईवे किनारे के ढाबों और खुलेआम शराब की बिक्री ने नौनिहाल बच्चों तक को चपेट में ले लिया है. इसको लेकर मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाड़ली बहने’ बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान हैं.
सूखी नदी में बहा दी शराब(रायसेन अवैध शराब विरोध प्रदर्शन)
रायसेन जिले के सिलवानी, कटक और जामनझिरी जैसे इलाकों की महिलाओं ने सामूहिक रूप से अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाई है. नरसिंहपुर, सागर और रायसेन की सीमाओं पर शराब माफिया खुलेआम नकली और सस्ती शराब को बेचने में लगे हैं. यहां की महिलाओं ने थाने, तहसील और कलेक्टर ऑफिस में शिकायतें कीं, लेकिन कोई कार्रवाई न होती देख उन्होंने खुद ही गांव में बिक रही शराब की बोतलों को पकड़कर सूखी नदी में पुल से फेंक दिया.
रायसेन अवैध शराब विरोध प्रदर्शन: अधिकारी का क्या कहना है?
Women Protest Against Illegal Liquor: एसडीएम संतोष मुगदल तहसीलों की सीमाएं गिनवा रहे हैं. ये मामला इस तहसील गांव का है, उस तहसील गांव का है विभागीय पत्र लिखकर कार्यवाही की जाएगी. कुछ ऐसी बातें कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि मध्यप्रदेश सरकार अपनी ‘लाड़ली बहनों’ की आवाज सुनती है या फिर शराब माफियाओं का आतंक सरकार पर भारी पड़ता है.
Read More:- Sheetala Saptami puja 2025: शीतला सप्तमी पर मंदिर में उमड़ी भीड़, जानें इसका महत्व, पूजा विधि और परंपराएं