Women Cricketers Reached KBC Show:भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर शेफाली वर्मा देश के पॉपुलर शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़(KBC)’के मंच पर पहुंची। वहां उन्होंने KBC के होस्ट बिग बी से मुलाकात की। और उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा होने का अनुभव महसूस किया।
शेफाली ने बताया कि वो बचपन से ही कौन बनेगा करोड़ पति देखते आ रही हैं, और ये उनके लिए महज एक शो नहीं बल्कि उनके डेली रुटीन का हिस्सा है, जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलता है।
शेफाली हुई इमोशनल और साझा की दिल की बात…
“बचपन से पापा और मेरी फैमिली KBC देखती थी। महज इसलिए ये शो नहीं देखते है, कि हम अमिताभ बच्चन जी के फैन हैं, बल्कि अपनी जनरल नॉलेज अच्छी करने के लिए और सभी शानदार प्रतिभागियों से सीखने के लिए। आज भी भरोसा नहीं हो रहा कि मैं खुद उस स्टेज पर खड़ी हूं और अपने मम्मी- पापा का सपना जी रही हूं, मुझे अब भी भरोसा नहीं हो रहा यह अहसास एक दम अविश्वसनीय है। दिल से आभारी हूं।”

अमिताभ बच्चन से साझा किया डेब्यू का किस्सा
शेफाली जब हॉट सीट पर बैठी तो उनसे अमिताभ बच्चन ने पूछा कि – डेब्यू ने आपने कितने रन बनाए। तो इसके जबाव में शेफाली ने कहा कि – जीरो, फिर बताया इससे वह बहुत निराश थी, उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस हो रही थी।
तो अमिताभ बच्चन ने कहा कि -‘ इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है, क्योकि जो शुरु में जीरो होते हैं, वहीं बाद में हीरो होते हैं।’
Bachpan se papa aur meri puri family KBC dekhti thi, sirf isliye nahi ki hum Amit ji ke fans hain, balki apni general knowledge acchi karne ke liye aur saare amazing contestants se seekhne ke liye. Aaj bhi yakin nahi ho raha ki main khud uss stage par khadi hoon 🧿 pic.twitter.com/UIHHhtKcB1
— Shafali Verma (@TheShafaliVerma) December 6, 2025
19 वर्ष की उम्र में खेले ये मैच
शेफली वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत 15 वर्ष की उम्र मे कर दिया था। 19 साल तक की उम्र में आते – आते उन्होंने T-20 वर्ड कप और U-19 वर्ल्ड कप फिर विमेंस वर्ल्ड कप में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम की जीत में अहम हिस्सेदारी निभाई थी।
शेफाली बेहद डाउन टू अर्थ हैं, वो अपने सादगी और सरल स्वाभाव के लिए भी जानी जाती हैं।
शो में शेफाली के अलावा ये क्रिकेटर भी हुए शामिल
शो में विमेंस क्रिकेट टीम में शेफाली वर्मा के अलावा भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और कोच भी शामिल हुए।

