Liquor Shop mandsaur news : शराब का स्टॉक नष्ट किया, 15 वाहन फोड़े
Liquor Shop mandsaur news मंदसौर से ढाई किमी दूर स्थित जग्गाखेड़ी गांव में शराब की दुकान नहीं हटाई तो महिलाओं ने हंगामा कर दिया। हाथों में लट्ठ लेकर महिलाएं शराब दुकान पर पहुंचीं। शराब पी रहे करीब 150 से ज्यादा लोगों और दुकान के स्टाफ को मौके से खदेड़ दिया।
महिलाओं ने की शराब दुकान में तोड़फोड़
आक्रोशित महिलाओं ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए शराब का अधिकांश स्टॉक नष्ट कर दिया। इस दौरान 15 से ज्यादा दो और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ भी की। एक बाइक में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। मंदसौर शहर में शराबबंदी के बाद आसपास के क्षेत्रों की दुकानों पर लोग पहुंच रहे हैं।
महिलाओं का सब्र टूटा
जग्गाखेड़ी में भी मेन रोड व रहवासी इलाके में शराब दुकान खोलने पर सरपंच समेत ग्रामीणों ने आबकारी विभाग से शिकायत की थी। शराब की दुकान के आसपास भीड़ बढ़ने लगी तो महिलाओं का सब्र टूट गया।करीब 70 से ज्यादा महिलाओं और ग्रामीणों ने दुकान में तोड़फोड़ कर मंदसौर मार्ग पर जाम लगा दिया। महिलाओं का कहना है कि रहवासी इलाके में शराब की दुकान खोलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं।
शराब खरीदने वालों की भीड़ बढ़ी
कि मंदसौर शहर के पवित्र नगर घोषित होने के बाद यहां 30 मार्च से शराब की दुकाने बंद हो गई थीं. इसके बाद शहर से सटे गांव जग्गा खेड़ी में शराब खरीदने वाले लोगों की भीड़ बढ़ गई थी. वहां चल रहा शराब के कारोबार से स्थानीय लोगों में आक्रोश था.
गांव में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए पूरे गांव में भारी पुलिस बल तैनात करवा दिया. उन्होंने कहा कि शराब दुकान और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषी लोगों की पहचान की जा रही है. ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शराब दुकान को हटाये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने यदि कोई मांग की है तो वह प्रशासन के जरिये भी इसकी जांच करेंगे.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
Read More:- Ghibli AI Portrait Privacy Issues : घिबली एआई जेनरेटर पर सेल्फी अपलोड करने से पहले सोचें
