BHOPAL CRIME: राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में जिंदा पति को मृत बताकर महिला द्वारा अवैध रूप से गैस राहत का मुआवजा लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उपायुक्त की शिकायत के बाद मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
Read more BHOPAL CRIME: देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार दो आरोपी.
जानकारी के मुताबिक भोपाल शहर के जहांगीराबाद में रहने वाली एक तथाकथित महिला शीला यादव ने गैस राहत विभाग में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ एक आवेदन दिया था। कि उसके पति की मृत्यु हो गई है। मृत्यु उपरांत उसे गैस राहत विभाग से गैस कांड का मुआवजा चाहिए। गैस राहत विभाग ने जब जांच की तो पूरे मामले में फर्जीवाडा सामने आया।
Read more Udaipur Royal Family: क्यों भिड़े महाराणा प्रताप के वंशज?
जिस व्यक्ति के नाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था वह व्यक्ति मृतक न होकर जिंदा पाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में मूल आवेदक मनोहर यादव पूर्व से ही मुआवजा ले चुके हैं। लेकिन महिला ने दोबारा से मुआवजा लेने के लिए उनको मृत्य बताकर षड्यंत्र रचा जिसका पर्दाफाश हो गया हैं। पुलिस मामले में आरोपी महिला की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।