‘विंटर टूरिज्म कॉनक्लेव के दौरान उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन सम्मेलन महज एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि उत्तराखंड को 12 महीने पर्यटन प्रदेश बनाए रखने की दिशा में बड़ा कदम है।
‘प्रदेश केवल चारधाम यात्रा तक सीमित नहीं‘
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वर्तमान में देश के बड़े महानगर प्रदूषण और तनाव से जूझ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश अपनी शुद्ध हवा और शांत वातावरण के दम पर देश का सर्वश्रेष्ठ ‘नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन’ बनकर उभर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश केवल चारधाम यात्रा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वेलनेस, एडवेंचर और सस्टेनेबल टूरिज्म का ग्लोबल हब बनेगा। इसके बाद CM धामी माघ मेले में पहुंचे, यहां उन्होंने देवी-देवताओं का आशीर्वाद लिया।

CM Dhami Winter Tourism Conclave: रोजगार के लिए बाहन न जाएं युवा
पर्यटन को पलायन रोकने का सबसे बड़ा हथियार बताते हुए CM ने कहा कि जब 12 महीने पर्यटन गतिविधियां चलेंगी, तो पहाड़ों में होम स्टे, टैक्सी और होटल व्यवसायियों को साल भर के लिए काम मिलेगा। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि पहाड़ खाली न रहें और यहां के लोगों को रोजगार की तलाश में बाहर न जाना पड़े।”

‘कारोबारियों को सरकार का सहयोग’
CM Dhami Winter Tourism Conclave: मुख्यमंत्री धामी ने पर्यटन कारोबारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मार्केटिंग के मोर्चे पर सरकार पूरी तरह साथ खड़ी है। विभाग के माध्यम से सिंगल विंडो सिस्टम और डिजिटल अप्रूवल को और मजबूत करने का काम किया जा रहा है। ताकि निवेशकों को किसी बाधा का सामना न करना पड़े।
