Winter Detox Drinks: सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, और इस समय हमारी स्किन रूखी, डल और बेजान दिखने लगती है। ठंडी हवाओं और कम पानी पीने की आदत के कारण शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे चेहरे की नमी और ग्लो खत्म हो जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि ठंड के मौसम में आपकी त्वचा चमकदार और हेल्दी बनी रहे, तो रोजाना सुबह खाली पेट इन 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स को अपनी रूटीन में शामिल करें।
Read More: Right Amount of Milk: क्या आप सही मात्रा में पीते हैं दूध? जानें सही मात्रा और तरीका…
नींबू-शहद वाला गुनगुना पानी…
सुबह उठते ही एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू और एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं। इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ स्किन को क्लीन करते हैं, पोर्स खोलते हैं और एक्ने से बचाते हैं। यह ड्रिंक त्वचा को अंदर से ग्लोइंग बनाता है और डिटॉक्स प्रक्रिया को तेज करता है।

एलोवेरा जूस…
एलोवेरा जूस विटामिन A, B, C और E से भरपूर होता है, जो स्किन को हाइड्रेट, हील और मॉइस्चराइज करता है। रोज सुबह इसका सेवन करने से ड्राइनेस और झुर्रियों की समस्या कम होती है। यह स्किन की नैचुरल इलास्टिसिटी बनाए रखता है।

गाजर-चुकंदर का जूस…
यह सबसे पावरफुल स्किन क्लीनिंग ड्रिंक माना जाता है। गाजर में मौजूद बीटा कैरोटीन और चुकंदर में पाया जाने वाला आयरन स्किन को नैचुरल ग्लो देते हैं। विटामिन C एजिंग के निशानों को कम करता है और स्किन टोन को समान बनाता है।

खीरा-पालक डिटॉक्स जूस…
खीरा और पालक का जूस शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन C और E स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और डार्क स्पॉट्स व एजिंग साइन कम करते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से स्किन क्लीन और रिफ्रेश दिखती है।

चिया सीड्स वाटर…
चिया सीड्स में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, सिरामिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से पोषण देते हैं। यह झुर्रियों, ड्राइनेस और यूवी डैमेज से बचाते हैं। रोज सुबह चिया सीड्स को पानी में भिगोकर पीने से स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बनी रहती है।

प्रतिदिन पिएं ये ड्रिंक्स…
अगर आप इन ड्रिंक्स को रोजाना मॉर्निंग रूटीन में शामिल करते हैं, तो न केवल आपकी स्किन का ग्लो बढ़ेगा बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकलेंगे। इस तरह सर्दियों में आपकी त्वचा रहेगी नेचुरली हेल्दी, हाइड्रेटेड और ब्राइट।
