MP Cold Wave: उत्तर भारत में ठंड ने इस हफ्ते अचानक करवट बदली है। रविवार की रात तक लोग सामान्य सर्दी समझकर निकल रहे थे, लेकिन सोमवार की सुबह तक हालात बदल चुके थे—बर्फीली हवाएँ चलीं और तापमान कई जगहों पर एक झटके में नीचे जा गिरा। मध्य प्रदेश में पारा जहाँ 4 डिग्री पर अटक गया, वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने पूरे मौसम का रंग ही बदल दिया।
MP Cold Wave: कई शहरों में पारा 6 से नीचे
मध्य प्रदेश में ठंड इस बार दिसंबर की शुरुआत में ही अपने पूरे तेवर दिखा रही है। रात के बाद सुबह तक शहडोल के कल्याणपुर में 4.2°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो फिलहाल प्रदेश का सबसे कम आंकड़ा है। भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चार दिनों से लगातार तेज़ हवा चल रही है। लोगों ने सुबह-सुबह अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश भी की, लेकिन हवा की नमी और सर्दी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने 9 जिलों भोपाल, इंदौर, राजगढ़, विदिशा, सिवनी, शाजापुर, जबलपुर, शहडोल और सीहोर में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले दो तीन दिन तापमान 5 डिग्री से भी नीचे जा सकता है।
MP Cold Wave: सोनमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी
उत्तर भारत में बढ़ती ठंड की वजह सिर्फ मैदानों में गिरा तापमान नहीं है ऊपर पहाड़ों पर मौसम पूरी तरह बदल चुका है। कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार दोपहर से शुरू हुई। कुछ ही घंटों में पहाड़ों पर सफेद चादर बिछ गई। पर्यटकों ने भी बर्फ गिरते ही मोबाइल कैमरों की बारिश कर दी—और सच कहें तो दृश्य भी ऐसा ही था पोस्टकार्ड जैसा।
रोहतांग पास पर भारी बर्फ, मनाली-लेह मार्ग बंद
हिमाचल प्रदेश में मौसम सोमवार को अचानक बिगड़ा कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे पर तेज़ बर्फबारी हुई, जिसके बाद मनाली–लेह रोड को दारचा से आगे बंद करना पड़ा। पहले ही ग्रामफू-लोसर मार्ग बंद था, अब दूसरी तरफ से रास्ता बंद होने पर ऊपरी इलाकों में आवाजाही लगभग रुक गई है.मंडी सहित नीचे के हिस्सों में भी सुबह घना कोहरा छाया रहा और विज़िबिलिटी 100 मीटर से नीचे चली गई।
Read More-5474 crore rupees fraud in Karnataka: कर्नाटक में हुई 5474 करोड़ रुपये की ठगी,विधानसभा में उठा सवाल
राजस्थान: शेखावाटी में ठिठुरन सबसे ज्यादा
राजस्थान का मौसम भी इस हफ्ते सर्द रफ्तार पकड़ चुका है।सोमवार को राज्य के 19 शहरों में तापमान 10°C से नीचे था फतेहपुर 4.4°C तक जा पहुँचा—सर्दी का असर यहाँ सबसे ज्यादा महसूस हुआ। 10 दिसंबर से पूरे राज्य में नई शीतलहर आने की संभावना है,मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में यलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड: जमकर बर्फ, जमे झरने-नाले
उत्तराखंड की ऊँची चोटियों ने तो मौसम को पूरी तरह पलट दिया है चमोली और पिथौरागढ़ में सोमवार को अच्छी-खासी बर्फ गिरी। कई जगह नदी और झरने तक जमने लगे हैं। केदारनाथ में -17°C और बद्रीनाथ में 14°C तापमान हो गया है तीर्थस्थलों में बेहद कठिन ठंड की शुरुआत हो चुकी है।
Read More-3 Famous Shiva Temples in Bhopal: भोपाल के 3 बेहद प्रसिद्ध मंदिर, जिनकी कथाएं सुन हो जाएंगे हैरान!
बिहार में कोहरा गाढ़ा, सड़कें गायब
बिहार में सर्द हवा के साथ घना कोहरा भी बढ़ रहा है समस्तीपुर में सुबह विज़िबिलिटी 100 मीटर से ज्यादा नहीं थी सबौर 7°C पर रहा—राज्य का सबसे ठंडा इलाका हवाओं का रुख पश्चिम की ओर है, इसलिए मौसम विभाग 15 दिसंबर से शीतलहर की चेतावनी दे चुका है।
UP में 20 जिलों में घना कोहरा, कुशीनगर में हादसा
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में मंगलवार को ऐसी घनी धुंध छाई कि 10 मीटर दूर भी साफ नहीं दिख रहा था। पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी, श्रावस्ती और महाराजगंज में सुबह से ही ट्रैफिक धीमा रहा। कोहरे के कारण कुशीनगर में एक बड़ा हादसा हुआ एक बाइक खड़े ट्रक में जा भिड़ी। दो लोगों की मौत हो गई।
