Wimbledon 2025: सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए विम्बलडन 2025 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 7 जुलाई सोमवार रात खेले गए राउंड ऑफ-16 मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर को 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से मात दी। यह विम्बलडन में उनका 16वां क्वार्टर फाइनल होगा।
Read More: MS Dhoni @44: रिकॉर्ड्स, मैच फिक्सिंग, कॉन्ट्रोवर्सी..जानिए कैप्टन कूल की लाइफ के बारे में
अब उनका मुकाबला इटली के फ्लावियो कोबोली से होगा। जोकोविच ने 38 साल की उम्र में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर खुद को साबित किया है।
16th Wimbledon QF for DJOKOVIC! 🐐
Age is just a number when you’re Novak.
Relentless. Historic. Inevitable.#Wimbledon2025 pic.twitter.com/wafiISNBdG— Choudhary kapil (@Kapilmalik3011) July 7, 2025
टॉप-8 में पहुंचे अन्य खिलाड़ी: अल्काराज, फ्रिट्ज, खाचनोव और नोरी…
जोकोविच के अलावा कई और बड़े नाम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं: –
1. कार्लोस अल्काराज (स्पेन) ने आंद्रे रुबलेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।
2. टेलर फ्रिट्ज (अमेरिका) को जॉर्डन थॉम्पसन के खिलाफ वॉकओवर मिला।
3. कैमरून नोरी (ब्रिटेन) ने निकोलस जैरी को 6-3, 7-6, 6-7, 6-7, 6-3 से हराया।
4. कारेन खाचनोव (रूस) ने कामिल माजरेक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-3 से मात दी।
सबालेंका समेत 5 खिलाड़ियों ने क्वार्टर में बनाई जगह
महिला सिंगल्स कैटेगरी में भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। वर्ल्ड नंबर-1 एरिना सबालेंका ने शानदार खेल दिखाते हुए एलिस मर्टेंस को 6-4, 7-6 (7-4) से हराया।
अन्य क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली खिलाड़ी:-
1. लौरा सीजमंद (जर्मनी) ने सोलाना सिएरा को 6-3, 6-2 से हराया।
2. अमांडा एनिसीमोव (अमेरिका) ने लिंडा नोस्कोवा को 6-2, 5-7, 6-4 से हराया।
3. बेलिंडा बेनसिच (स्विट्जरलैंड) ने एलेक्जेंड्रोवा को 7-6, 6-4 से हराया।
4. लुडमिला सैमसोनोवा (रूस) ने जेसिका बूजास मानेरो को 7-5, 7-5 से हराया।
मेंस डबल्स में भारत की उम्मीदें टूटीं….
भारत के टेनिस प्रेमियों के लिए विम्बलडन से एक निराशाजनक खबर सामने आई है। युकी भांबरी और अमेरिका के रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी को मेंस डबल्स के रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें स्पेन के मार्सेल ग्रानोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस की चौथे नंबर की जोड़ी ने 4-6, 6-3, 6-7 (10) से हराया।

करीब दो घंटे नौ मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मैच में युकी-गैलोवे की 16वें नंबर की जोड़ी ने टॉप रैंक खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन निर्णायक सेट के सुपर टाई-ब्रेक में जीत हाथ से फिसल गई। इस हार के साथ ही विम्बलडन 2025 में भारत की अंतिम चुनौती समाप्त हो गई।
अन्य डबल्स मुकाबलों में बड़े उलटफेर…
अर्जेंटीना के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पाविच की टॉप सीड जोड़ी ने चेक रिपब्लिक की जोड़ी पैट्रिक रिकल और पीटर नौजा को 7-5, 7-6 (15-13) से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
वहीं जर्मनी की वर्ल्ड नंबर-3 जोड़ी टिम पुट्ज और केविन क्राविट्ज को ऑस्ट्रेलिया के रिंकी हिजीकाता और नीदरलैंड के डेविड पेल की जोड़ी ने 6-2, 6-4 से चौंकाकर बाहर कर दिया।
