टीम इंडिया लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने जा रही है. उसे 19 सितंबर से अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए काफी अहम रहने वाली है. भारतीय टीम पिछले दोनों मौकों पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, हालांकि उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस बार टीम इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने का कितना मौका है, इसका अपडेट आईसीसी की ओर से दे दिया गया है.
टीम इंडिया एक बार फिर खेलेगी WTC का फाइनल?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल सबसे आगे है. भारत ने 9 में से 6 मैच जीते हैं और सिर्फ 2 मुकाबले ही गंवाए हैं. वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा है. ऐसे में वह 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर है. अब टीम इंडिया के पास 10 टेस्ट मैच बचे हुए हैं. इनमें से 5 टेस्ट भारत में और 5 मैच भारत के 5 होंगे. अगर टीम इंडिया इन सभी मैचों को जीतती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 85.09 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है. हालांकि ऐसा मुश्किल है.
टीम इंडिया को इन 10 मैचों में से 2 टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ और 3 टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलने हैं. इसके बाद वह 5 टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. अगर टीम इंडिया भारत में खेले जाने वाले पांचों टेस्ट मैचों को जीत जाती है तो वह 79.76 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है, जो फाइनल में पहुंचने के लिए काफी होंगे. ऐसे में इस समय टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है.
बाकी टीमों का कैसा है हाल
पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन इस बार उसे फाइनल में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 7 मैच बचे हैं. जिसमें से वह 5 टेस्ट भारत के खिलाफ और 2 टेस्ट श्रीलंका में उनके घर में जाकर खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया ये सभी मैच जीत भी जाता है तो वह ज्यादा ये ज्यादा 76.32 प्रतिशत अंकों तक पहुंच पाएगा. दूसरी ओर न्यूजीलैंड को फिलहाल 8 टेस्ट मैच खेलने हैं. ऐसे में उनके पास अभी भी 78.57 प्रतिशत अंकों तक पहुंचने का मौका है, जो उसे ऑस्ट्रेलिया से आगे ले जा सकता है.
बांग्लादेश की टीम इस बार ज्यादा से ज्यादा 72.92 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है. श्रीलंका की बात की जाए तो 69.23 प्रतिशत अंक, इंग्लैंड 57.95, साउथ अफ्रीका 69.44, पाकिस्तान 59.52 और वेस्टइंडीज 43.59 प्रतिशत अंकों तक ही पहुंच पाएंगी. ऐसे में इस टीमों के लिए फाइनल तक पहुंचना अब काफी मुश्किल नजर आ रहा है.