Will Madhuri Dixit enter politics: बॉलीवुड की माधुरी दीक्षित ने आखिरकार राजनीति में आने की सालों से चल रही अफवाहों पर पूरी तरह विराम लगा दिया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे राजनीति के लिए नहीं बनी हैं.
पिछले साल 2024 लोकसभा चुनाव के समय खूब चर्चा हुई थी कि माधुरी पुणे या किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं.
Will Madhuri Dixit enter politics: माधुरी ने दिल खोलकर अपनी बात रखी
और इसके बाद भी हर इंटरव्यू में उनसे राजनीति को लेकर सवाल पूछा जाता रहा. अब हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत में माधुरी ने दिल खोलकर अपनी बात रखी.
इसी तरह मैं खुद को देखती हूं.
उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं राजनीति के लिए बनी हूं. मैं तो कलाकार के रूप में बनी हूं. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं जागरूकता फैला सकती हूं, लोगों की मदद कर सकती हूं, अपने विचार शेयर कर सकती हूं.
‘हम आपके हैं कौन’,
साथ ही माधुरी ने आगे कहा राजनीति में जाना कभी मेरी महत्वाकांक्षा में शामिल नहीं रहा. मैं खुद को वहां देख ही नहीं पाती.” ‘तेजाब’,
‘हम आपके हैं कौन’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘देवदास’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली माधुरी का मानना है कि एक कलाकार के रूप में वे जो असर डाल सकती हैं,
माधुरी दीक्षित अपकमिंग प्रोजेक्ट
Will Madhuri Dixit enter politics: माधुरी जल्द ही ओटीटी पर धमाकेदार वापसी कर रही हैं. उनकी नई वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ 19 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
यह एक थ्रिलर-ड्रामा सीरीज है जिसका निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है. फ्रेंच सीरीज ‘ला मांते’ से प्रेरित इस शो में माधुरी एक जटिल और गहरी भूमिका में नजर आएंगी.
