श्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व वाला मिनिस्ट्रीयल पैनल कुछ ज़रूरी जन उपयोगी चीजों पर GST कर करने का विचार
कर रहा है I सूत्रों के अनुसार दवाओं और ट्रेक्टर्स पर GST 5% करने का विचार चल रहा है बताते चलें अभी दवाओं पर
12 % GST और ट्रेक्टर्स पर 12 % से 28 % GST उनके वर्गीकरण के आधार पर लगता है I हालांकि इस से होने वाले
नुकसान को दूर करने के लिये सरकार हो सकता है कुछ चीजों पर GST 5% से बढाकर 12% कर दे जिस पर अभी
अंतिम फैसला विचारणीय है I
ट्रेक्टर्स पर GST कम करने पर उससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये सरकार 40 लाख से ज़्यादा कीमत वाले
High End electric vehicles और Inported cars पर GST बढ़ाने का विचार कर रही है I ज्ञात रहे की इन गाड़ियों पर
अभी 5% GST लगता है I
Health और Term Insurance पर भी GST कम करने का विचार चल रहा है I Health Insurance पर अभी 18% GST
लगता है जिसे घटाकर 12 % और Term Insurance पर अभी 18% GST लगता है जिसे घटाकर 5% करने क
विचार चल रहा है I ज़्यादा से ज़्यादा लोग Term Insurance लें इस मद्देनज़र कई insurance companies और
advisors Term insurance पर 0% GST की भी मांग कर रहे हैँ लेकिन ऐसा करने से Life Insurance companies
और Goods and Service providers को Input Tax credit के claim में दिक्कत आ सकती है इसलिए 0% GST करने
की संभावना कम ही दिख रही है I
हालांकि कुछ जानकर यह भी कह रहे हैँ की GST committee वर्त्तमान में लागू चार GST slabs की जगह तीन GST
slabs करने पर भी विचार कर रही है इसके नुकसान के भरपाई के लिये हो सकता है कुछ चीज़ों को जैसे higher slabs
से lower slab में डाला जायेगा वैसे ही कुछ चीज़ों को lower slab से higher slab में भी डाला जा सकता है I