कानपुर में थाना पनकी में तैनात सिपाही अभिषेक मौर्य पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि सिपाही ने शादी से पहले उसे धोखा दिया था और शादी के तीन महीने बाद से उसे मारपीट का शिकार बनाया।
महिला ने कमिश्नर कार्यालय में पहुंचकर पहले भी सिपाही के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन लगातार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। आज महिला ने फिर से कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।
कमिश्नर कार्यालय में तैनात एडीसीपी अमिता सिंह ने महिला को समझा कर दोनों के बीच आपसी समझौता करने की बात कही। एडीसीपी ने यह भी कहा कि अगर आरोपी सिपाही ने समझौता नहीं किया, तो उसके खिलाफ धारा बढ़ाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – नम्रता श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ कानपुर