
Wife Beats Husband in Satna
Wife Beats Husband in Satna: आजकल पत्नी से प्रताड़ित पतियों के लगातार वीडियो सामने आ रहे है। मानव शर्मा हो..अतुल सुभाष हो या फिर शिव प्रकाश त्रिपाठी..आजकल आए दिन ऐसी खबरें सामने आ रही है जिनमें पति अपनी पत्नीयों से परेशान होकर सुसाइड कर रहे है।
पत्नी ने पति को पिटा
मध्यप्रदेश के सतना से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया जिसमें पत्नी पति के साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है। सिंधी कैंप में रहने वाले अंकित को उनकी पत्नी ज्योति ने कमरे में बंद कर पीटा। पति को जमीन पर पटक दिया। अंकित अपनी मां से बचाने की गुहार लगाता रहा।
Wife Beats Husband in Satna: मां ने बेटे को बहु से बचाया
बेटे की पिटाई देख मां ने कमरे से बाहर निकालकर बहू को फटकार लगाई। इसके बाद ज्योति ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
4 साल पहले हुई थी Love Marriage
जानकारी के मुताबिक, दोनों की 4 साल पहले लव मैरिज हुई थी। शुरुआती कुछ महीने अच्छे बीते, लेकिन बाद में दोनों में लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया।
Read More: Dhirendra Krishna Shastri News: औरंगजेब पर बोले धीरेंद्र शास्त्री
मोबाइल की दुकान चलाने वाले अंकित पर पत्नी ने कोर्ट में केस दर्ज कराया है। ज्योती का आरोप है कि अंकित उसे मारता-पीटता है और पैसे नहीं देता। हालांकि वीडियो में ज्योति अंकित को पिटती नजर आ रही है।
जब अंकित वीडियो बना रहा था तब ज्योति ने मना किया तो अंकित ने कहा कि ‘नहीं तुम मारने-पीटने लगती हो, इसलिए वीडियो बना रहा हूं’ ज्योति ने कहा – “नहीं मारूंगी वीडियो बंद करो” और फोन छीनने की कोशिश की। जिस पर अंकित वीडियो में कहता हुआ दिख रहा है कि ‘देखिए मुझे मार रही है’।
‘मुझे तुमसे बहुत डर लगता है’
Wife Beats Husband in Satna: वीडियो में अंकित, ये भी कहता नजर आया कि ‘मुझे तुमसे बहुत डर लगता है’। ज्योती इसके बाद कमरे की कुंडी लगाती है और अंकित को धक्का देती है और गला दबाकर थप्पड़ जड़ने लगती है।
हालांकि ये वीडियो 3 से 4 महीने पुराना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।