Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। कोहली 30 जनवरी को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की ओर से मैदान में उतरेंगे।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज के जरिए विराट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी भी करेंगे, जो 19 फरवरी से शुरू होगी।
Virat Kohli: 2012 में खेला था आखिरी रणजी मुकाबला
विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2 से 5 नवंबर 2012 के बीच उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद के नेहरू स्टेडियम में खेला था। उस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के कप्तान थे, जबकि यूपी की कप्तानी सुरेश रैना ने संभाली थी।

इस मैच में कोहली ने दो पारियों में क्रमशः 14 और 43 रन बनाए थे। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें दोनों पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था।
अब तक कोहली 23 रणजी मैच खेल चुके हैं, जिसमें 50 की औसत से 1574 रन बना चुके हैं। इसमें 5 शतक भी शामिल हैं।
Virat Kohli: 2006 में पिता के निधन के बावजूद खेला था रणजी मैच
विराट कोहली ने 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इसी साल एक रणजी मुकाबले के दौरान उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था। परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें मैच छोड़ने की सलाह दी, लेकिन विराट ने मैदान पर उतरने का फैसला किया। उन्होंने 90 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और इसके बाद पिता का अंतिम संस्कार किया।

Virat Kohli: दिल्ली टीम का एलान
दिल्ली टीम में शामिल खिलाड़ी: आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स, सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी।
