border on every towel: आप सब तौलिए का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। लेकिन शायद ही यह बात किसी ने गौर की होगी कि हर एक तौलिए पर एक खास तरह का पैर्टन होता है, जो देखने में किसी बॉर्डर की तरह लगता है। यह डिजाइन तौलिए के किनारों पर होती है।
क्या किसी ने सोचा है कि तौलिए पर आखिर ये पैटर्न क्यों होता है?
अगर सोचा भी होगा तो आपको इसका जवाब नहीं मिला होगा। इसी सवाल के साथ Social Media पर एक यूजर ने एक तौलिए की तस्वीर शेयर की और लोगों से पूछा कि आखिर तौलिए में ऐसा बॉर्डर क्यों होता है। देखते ही देखते यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसका जवाब जानने के लिए 9 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को देख डाला।
watch now: Information: द्वारका एक खोज
क्यों होता है सभी तौलियों पर एक जैसा बॉर्डर ?
आप भी अगर इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
क्यों होता है ये बॉर्डर ?
दरअसल, तौलिए पर दिखने वाले इस बॉर्डर को असल में ‘डॉबी बॉर्डर’ कहते हैं। जिसे खास तरह की मजबूती से बनाया गया होता है। जो तौलिए को जल्दी खराब होने से बचाता है, और साथ ही, उसकी पकड़ को मजबूत भी बनाता है। जिससे तौलिए को आसानी से मोड़ने में मदद मिलती है
तौलिए से जुड़ा सवाल सोशल साइट X पर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ‘नैट मैकग्रैडी’ (@natemcgrady) ने शेयर किया था। शख्स ने तौलिए के मोटे वाले बॉर्डर की फोटो पोस्ट करते हुए पूछा था कि, “तौलिए के किनारे पर जो मोटा बॉर्डर होता है, लेकिन क्यों ?”
border on every towel: जिसके बाद जवाब जानने और बताने के लिए शख्स के इस पोस्ट को अब तक 9 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इसके पीछे की अपनी थ्योरी बताई।
read more: तेज रफ्तार बस पलटी, 34 यात्री घायल, 7 की हालत नाजुक