Winter Dandruff : सर्दियों के मौसम में धूप और गर्म कपड़े जितना आराम देते है, उतनी ही कुछ परेशानियों को भी साथ लाते हैं. इनसे डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या बढ़ जाती है. यह बालों के लिए नुकसानदायक है. डैंड्रफ की परेशानी लगातार रहने से खुजली, जलन और सूखापन की समस्या भी बढ़ जाती है. सर्दियां आते ही सिर की त्वचा में रूखापन बढ़ जाता है, जिससे डैंड्रफ की मात्रा अधिक होने लगती है और बाल बेजान व कमजोर दिखने लगते हैं.
डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प में क्या अंतर है?
डैंड्रफ, ड्राई स्कैल्प का कारण हो सकता है, लेकिन दोनों एक ही चीज नहीं है। डैंड्रफ की वजह सुनबोरिक डर्मेटाइटिस होता है, जो त्वचा पर मौजूद मालासेजिया यीस्ट से जुड़ा है। वहीं ड्राई और फ्लेकी स्कैल्प कई वजहों से हो सकता है, जैसे प्रोडक्ट से एलर्जी, कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस या सेंसिटिव हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल। इसलिए ड्राई स्कैल्प को डैंड्रफ समझकर दवाइयां या शैंपू इस्तेमाल करना कभी-कभी समस्या बढ़ा सकता है।
READ MORE :Hairstyle For Girls: 5 ट्रेंडी हेयर स्टाइल जो देंगे आपको स्टाइलिश लुक…
Winter Dandruff : तेल लगाने से बचें
कई लोग सोचते हैं कि बालों में तेल लगाने से डैंड्रफ कम हो जाएगा, जबकि यह बिलकुल उल्टा असर कर सकता है. डॉक्टर का कहना है कि डैंड्रफ होने पर स्कैल्प में तेल लगाने से फंगस और ज्यादा बढ़ सकता है. इसलिए, जब तक आपकी डैंड्रफ की समस्या ठीक न हो जाए, तब तक तेल लगाने से बचें. लगातार देखा जाता है कि बालों में तेल लगाने से रूखापन खतम हो जाता है पर ऐसा कुछ नही है
डीप कंडीशनिंग जरूर करें
एंटी डैंड्रफ शैंपू अक्सर स्कैल्प और बालों को थोड़ा ड्राई बना देते हैं. ऐसे में बाल रूखे होकर टूटने लगते हैं. इसे रोकने के लिए हर शैंपू के बाद एक अच्छा कंडीशनर जरूर लगाएं. यह न केवल बालों को मुलायम बनाता है, बल्कि स्कैल्प की नमी भी बनाए रखता है. चाहें तो हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क भी लगा सकते हैं.
