बीते 10 दिनों से निवेशक भारत से पैसा निकालकर चीन के बाजाऱ मे बेहतर रिटर्न्स की अपेक्षा में पैसा निवेश कर
रहे हैं लेकिन अभी भी निवेशकों के मन में कुछ चिंताएं है किसके मद्देनज़र शनिवार को चीनी सरकार ने अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिये बड़े राहत पैकेज लाने के संकेत दिए I हालांकि इस राहत पैकेज के बारे में कोई स्पष्ट घोषणा तो नहीं की गई जैसे की यह पैकेज कितने का होगा, कब ज़ारी किये जायेंगे, इस पैकेज मे किन सेक्टर को राहत और मदद दी जाएगी आदि
इसी के चलते निवेशकों के बीच अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है की इस राहत पैकेज का चीनी अर्थव्यवस्था पर
कितना असर होगा और कब तक होगा I खासकर सरकार बैंकों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा क्या, रियल एस्टेट
मार्केट को मदद जारी रहेगी क्या या कम आय वालों को सब्सिडी मिलेगी क्या जिसकी मांग निवेशक लगातार कर रहे
हैं I ऐसे किसी भी सवाल का जवाब चीनी सरकार द्वारा नहीं दिया गया हालांकि राहत की सिर्फ बात कही गई है पर
राहत के स्तर के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है I
चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं और हाल मे आये आर्थिक आंकड़े भी लक्ष्य से काफी दूर हैं
और अभी की स्थिति देखते हुऐ लग नहीं रहा की चीन अपने विकास लक्ष्य को पूरा कर पायेगा I जानकारों और विश्व
financial मार्केट का यह भी मानना है की बारबार राहत पैकेज ज़ारी करना कहीं इस ओर भी तो संकेत नहीं कर रहा की
चीन की अर्थव्यवस्था की हालत अंदरूनी तौर पर ज़्यादा ख़राब है ओर निवेशकों ओर दुनिया से छुपाने के लिये चीनी
सरकार बारबार राहत पैकेज दे रही है ताकि इससे किसी तरह अर्थव्यवस्था मे सुधार कर इसे पटरी पर लाया जा सके I
