Contents
सरकार के दिए 9 नाम में से 3 दावेदार बड़े दावेदार
MP POLIC: मध्यप्रदेश के नए डीजीपी को लेकर आज दिल्ली में बैठक है। इसमें 1 दिसंबर से एमपी के नए पुलिस चीफ की जिम्मेदारी संभालने वाले आईपीएस अधिकारी का नाम फाइनल होगा।
MP POLIC: एमपी का नया डीजीपी पर दिल्ली में मंथन
मध्यप्रदेश का अगला डीजीपी कौन होगा, इसका फैसला आज दिल्ली में होने वाली चयन समिति की बैठक में होगा. यूपीएससी के चेयरमैन की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मध्यप्रदेश से भेजे गए 9 आईपीएस अधिकारियों में से तीन नामों का पैनल बनाया जाएगा. इन तीन नामों से एक पर डीजीपी पद के लिए फैसला किया जाएगा.
MP POLIC: 24 नवंबर के पहले तय होगा नाम
मध्यप्रदेश के मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. उनके रिटायरमेंट के पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 28 से 30 नवंबर के बीच डीजी-आईजी कांफ्रेंस होने जा रही है. इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे. सुधीर सक्सेना का रिटायरमेंट कांफ्रेंस के अंतिम दिन है, इसलिए माना जा रहा है कि कांफ्रेंस में उनके स्थान पर पुलिस मुख्यालय के ओएसडी प्रदेश की तरफ से शामिल हो सकते हैं.
MP POLIC: ये अधिकारी डीजीपी की रेस में
मध्यप्रदेश के नए डीजीपी की रेस में प्रदेश के 9 सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. इनमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना, डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, स्पेशल डीजी आरएपीटीसी इंदौर वरुण कुमार, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोशन के एमडी उपेन्द्र कुमार जैन, प्रतिनियुक्ति में दिल्ली में पदस्थ आलोक रंजन, स्पेशल डीजी महिला सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और स्पेशल डीजी तकनीकी सेवाएं योगेश मुदगल का नाम शामिल है.
MP POLIC: ये भी कतार में
सीनियरटी के हिसाब से देखें तो 1988 बैच के अरविंद कुमार, कैलाश मकवाना और 1989 बैच के अजय कुमार शर्मा का नाम सबसे आगे है. हालांकि, 1988 बैच के अरविंद कुमार का रिटायरमेंट का समय सिर्फ 6 माह ही बचा है. डीजीपी बनाए जाने पर कैलाश मकवाना को एक साल का समय मिलेगा, उनका रिटायरमेंट दिसंबर 2025 में है. वहीं अजय कुमार शर्मा अगस्त 2026 में रिटायर होंगे.