वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई सरकार
Leela Sahu viral video: मध्य प्रदेश की चर्चित वायरल लेडी सीधी जिले के खड्डी खुर्द की बगैहा टोला की लीला साहू की सड़क निर्माण की मांग आखिरकार रंग लाई है। उनके वीडियो के वायरल होने और उसके बाद सोशल मीडिया पर उभरे जन समर्थन ने सरकार और नेताओं को हरकत में ला दिया। बतादें की सड़क निर्माण कार्य अब शुरू हो चुका है… जिसे लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।
कांग्रेस विधायक अजय सिंह ने खुद को बताया जिम्मेदार

सीधी जिले की चुरहट विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजय सिंह जिन्हें लोग राहुल भैया के नाम से भी जानते हैं…और सड़क निर्माण का श्रेय खुद को विधायक ने दिया है। बतादे की धार जिले के मांडू में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के दौरान उन्होंने कहा कि यह काम उन्होंने अपनी विधायक निधि से नहीं बल्कि व्यक्तिगत प्रयासों से शुरू करवाया है। उन्होंने कहा…भगवान चाहेगा तो लोगों को आवागमन की सुविधा जल्द मिलेगी।
सांसद के बयान पर कांग्रेस विधायक का तीखा पलटवार
अजय सिंह ने BJP सांसद राजेश मिश्रा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा डिलीवरी की डेट बताओ… उठवा लूंगा… जैसा बयान देना बेहद असंवेदनशील था। उन्होंने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए कहा कि इसी बयान से आहत होकर उन्होंने खुद सड़क निर्माण की पहल की।
अब सड़क से सियासत तक फैला मामला
बतादें की लीला साहू की सड़क की मांग अब केवल विकास का मुद्दा नहीं रही… बल्कि इसने सियासी रंग भी ले लिया है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। सड़क निर्माण कार्य को लेकर आगे भी दोनों दलों के बीच श्रेय लेने की होड़ देखी जा सकती है। इस पूरे घटनाक्रम ने दिखा दिया कि एक आम नागरिक की आवाज भी बदलाव ला सकती है।
सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे है बीजेपी सांसद
Leela Sahu viral video: अब बात करें बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा की तो सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है… लोग अब उनके कथनी और करनी में अंतर की बात करने लगे है…सिर्फ बात करने के लिए सांसद है… धरातल के कार्यों से कोशो दूर हैं।
