Which country men are the most handsome? : वेनेजुएला देश की महिलाओं को दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है. उनकी चमकदार स्किन, घने बाल और निखरी रंगत का हर किसी को पसंद आती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, किस देश के मर्द सबसे ज्यादा हैंडसम होते हैं?
हम आपको दुनिया के 25 देशों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जिसमें जापान, कोरिया, पाकिस्तन और स्पेन का नाम भी शामिल है. ये लिस्ट इंफोडेक्स की तरफ से शेयर की गई है.
भारतीयों को इसमें कौन सा स्थान मिला
इंफोडेक्स की रिपोर्ट में इसका फैसला किया गया है. सबसे खास बात ये है कि, इस लिस्ट हमारे भारत का नाम भी शामिल है. चलिए बताते हैं कि, नंबर वन पर कौन सा देश है और भारतीयों को इसमें कौन सा स्थान मिला है.
किस देश के मर्द हैं सबसे ज्यादा हैंडसम इंसाइडरमंकी की रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में 25 देशों का नाम शामिल है.
जिसमें नंबर वन पर स्पेन है…लिस्ट के मुताबिक स्पेन के मर्द दुनिया में सबसे ज्यादा हैंडसम माने जाते हैं.
Which country men are the most handsome? : स्पेन के मर्द काफी गोरे होते हैं.
उनकी आंखों का कलर भी अलग-अलग होता है.
लीन बॉडी और ज्यादातर मर्दों की जोलाइन भी विजिबल होती है.
इसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम है स्वीडन
जहां के मर्दो की खासियत है उनकी नीली आंखें और गोल्डन बाल.
भारत को मिला ये स्थान
वहीं, तीसरे नंबर पर फ्रांस
चौथे पर ब्राजील
पांचवे पर इटली
छठे पर तुर्की का नाम शामिल है.
अगर हम भारत की बात करें तो इस लिस्ट में भारतीयो को 7वां स्थान मिला है. इंडिया में आपको हर तरह मर्द मिलेंगे. किसी की नीली आखें, तो किसा की डस्की टोन महिलाओं को आकर्षित करता है. वहीं, कोई महिला भारतीय मर्द की पर्सनैलिटी पर फिदा होती है.
Which country men are the most handsome? : पाकिस्तान का नाम भी लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में पाकिस्तान को भी जगह दी गई है.
8वें नंबर पर यूके
9वें पर जापान
10वें पर जर्मनी
11वें पर साउदी अरेबिया
12वां स्थान यूनाइटेड किंगडम
13वां स्थान कनाडा को मिला है.
14वें पर डेनमार्क
15वें पर साउथ अफ्रीका
16वें पर चीन
17वें पर नॉर्वे
18वां स्थान लेबनॉन
19वां स्थान पाकिस्तान को मिला
20वां स्थान चेक रिपब्लिक
21वां स्थान वेनेजुएला
22वां स्थान वियतनाम
23वां स्थान सोमालिया
24वां स्थान अंगोला
25वां स्थान साउथ कोरिया
ये रही हेंडसम मर्दो वाले देशों की लिस्ट
