
गेहूं खरीद शुरु

175 रु बोनस देगी मोहन सरकार
Wheat Purchase Starts:मध्यप्रदेश में सरकारी गेहूं की खरीदी शनिवार से शुरू होगी। भोपाल में कुल 60 सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में गेहूं की अच्छी आवक होने की उम्मीद है। यहां पर गेहूं की सबसे ज्यादा पैदावार होती है।(MP में गेहूं खरीदी शुरु)
1 मार्च से होनी थी खरीद शुरु
पहले 1 मार्च से खरीदी शुरू होनी थी, लेकिन गेहूं की कटाई नहीं होने की वजह से सरकार ने तारीख 15 मार्च कर दी थी। अब एक साथ इसी दिन गेहूं की खरीदी होगी।
MP में गेहूं खरीदी शुरु: 175 रु बोनस देगी मोहन सरकार
किसानों को सरकार देगी 175 रुपए बोनस अबकी बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि प्रदेश सरकार 175 रुपए का अतिरिक्त बोनस दे रही है। इस तरह किसानों को एक क्विंटल गेहूं के 2600 रुपए मिलेंगे।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
80 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य
80 लाख टन गेहूं उपार्जन अनुमानित खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया, प्रदेश में लगभग 80 लाख टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19 हजार 400 करोड़ रुपए और बोनस की राशि 1400 करोड़ रुपए का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है। भोपाल में 60 केंद्रों पर खरीदी भोपाल में कुल 60 केंद्रों पर गेहूं की खरीदी होगी। बैरसिया मंडी समेत प्रमुख गांवों में खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। ताकि, किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हालांकि, पहले दिन 20 सेंटरों के लिए 269 स्लॉट बुक हुए हैं।
Read More:- रायपुर में होली पर सचिन की मस्ती