WhatsApp WhatsApp New Feature: New Feature: WhatsApp में जारी होने वाले है नए फीचर्स जल्द ही नया फीचर ‘Reserve Username’लॉन्च करने वाले हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना अपना मोबाइल नंबर शेयर किए किसी से भी चैट कर सकेंगे। यह अपडेट प्राइवेसी बढ़ाने और अनजान लोगों से आने वाले मैसेज को रोकने में मदद करेगा।
Read More: 30 की उम्र के बाद जो सच सामने आता है: वो कोई नहीं बताता, पढ़िए दिल छू लेने वाली कहानी
यूजरनेम से चैटिंग का नया तरीका…
WhatsApp के नए अपडेट में यूजर्स अपने लिए ‘यूजरनेम क्रिएट और रिजर्व’ कर पाएंगे। इस यूजरनेम के जरिए लोग आपके मोबाइल नंबर की बजाय सीधे आपको मैसेज कर सकेंगे। इसे पहले BlackBerry Messenger (BBM) के BB ID मॉडल की तरह डिजाइन किया गया है।
Android बीटा वर्जन में इसकी झलक मिल चुकी है और उम्मीद है कि आने वाले महीनों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

प्राइवेसी होगी बूस्ट…
व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाने पर कुछ ही दिनों में आपको नया ऑप्शन ‘Reserve Username’ आएगा, जिसके बाद यूजर अपना नंबर हाइड करके केवल यूजरनेम शेयर करके लोगों से बातचीत कर सकेंगे। इससे कोई भी अजनबी बिना अनुमति के मैसेज नहीं भेज पाएगा। Whatsapp यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी व्यक्ति ‘www’ या वेबसाइट जैसे यूज़रनेम न बना सके, ताकि फेक प्रोफाइल और स्पैम से बचाव हो सके।
यूजरनेम में अक्षर, नंबर और खास सिंबल्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इसके साथ हर यूज़रनेम के लिए यूनिक की (Unique Key) मिलेगी, जिसे आप दोस्तों या फैमिली के साथ शेयर कर सकेंगे। इस तरह सिर्फ अधिकृत लोग ही आपसे संपर्क कर पाएंगे।

WhatsApp का सुरक्षित चैटिंग एक्सपीरियंस…
Present time में WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट करता है, जो चैट को सुरक्षित रखता है। नए यूजरनेम फीचर के आने के बाद चैटिंग और भी पर्सनल और आसान होगी।
इसके अलावा, मेटा दिसंबर से AI और एड-बेस्ड मॉडल को प्लेटफॉर्म पर बढ़ाने की योजना बना रही है, जिससे कुछ यूजर्स के लिए प्राइवेसी और विज्ञापन को लेकर चुनौतियां बढ़ सकती हैं।
यूजर्स को मिलने वाले फायदे…
1. मोबाइल नंबर शेयर किए बिना चैटिंग।
2. अजनबियों से आने वाले मैसेज पर नियंत्रण।
3. यूनिक की के जरिए केवल भरोसेमंद लोगों के साथ संपर्क।
4. यूजरनेम में अक्षर, नंबर और सिंबल्स का विकल्प।
5. स्पैम और फेक प्रोफाइल से सुरक्षा।
WhatsApp का यह फीचर आने वाले समय में सुरक्षित और प्राइवेट चैटिंग अनुभव देने वाला है।
