
हेलमेट की उपयोगी हम सब जानते हैँ चाहे सुरक्षा हो या चालान क डर भले ही हम इसे ना पहने लेकिन गाड़ी पर
टांगकर घर से ज़रूर निकलते हैँ I इसी तरह Term Insurance और Health Insurance भी हमारे जीवन में आने वाले
जोखिम से हमें बचाता है I कोविड महामारी ने हमें कुछ सिखाया या नहीं सिखाया पर ये ज़रूर पता चल गया की
जीवन अनिश्चितीता क नाम है I
क्या होगा अगर इस अनिश्चितता से लड़ने क हमारे पास हथियार ना हो जीवन की इस अनिश्चितता से लड़ने के सिर्फ
दो हो हथियार हैँ Term Insurance और Life Insurance I लेकिन दुर्भाग्य है की हम लोग इसे हथियार नहीं फिजूलखर्च
मानते हैँ I एक सर्वे के अनुसार भारत में सिर्फ 3 फ़िसदी लोगों के पास life insurance हैँ और भारत की जनसंख्या क
कुल 37 प्रतिशत लोगों के पास health insurance है I
Term Insurance- Health Insurance के फायदे
चाहे Term Insurance हो या Health Insurance हो ये ना सिर्फ हमारे जीवन के जोखिम को सुरक्षित करता है बल्कि
सभी अनिश्चितताओं से लड़ने में हमारी मदद करता है I ये ना सिर्फ हमें बल्कि हमारे परिवार को भी सुरक्षित रखता है
आयुष्मान योजना स्वास्थ्य योजना सरकार की ओर से कम आय वालों को बीमारी से इलाज कराने के लिये एक बेहतरीन इन्शुरन्स स्कीम है को कम आय वालो को इस अनिश्चिता से लड़ने में काफी सहायक हुआ है. इसलिए समझदार बनिए ओर Term इन्शुरन्स और Health Insurance को बोझ ना समझकर तुरंत खरीदये और अपने और अपने परिवार को भविष्य की अनिश्चिता से सुरक्षित रखिये I