WI vs PAK ODI Series 2025: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बता दें कि वेस्टइंडीज ने 34 सालो बाद पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीती है। आखिरी बार साल 1991 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सीरीज में हराया था।
Read More: ICC Player of the Month:आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजे गए शुभमन गिल
सीरीज का रोमांचक सफर…
पहले मैच मे पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी, फिर दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-1 से बराबरी की, इसके बाद तीसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली और वनडे सीरीज अपने नाम किया।
Pakistan 🇵🇰 🏏 lost to West Indies
😂😂😂😂😂
34 YEARS WAIT ENDED FOR WEST INDIES AS THEY BEAT PAKISTAN IN AN ODI SERIES.
– WI crushed Pakistan by 202 runs.pic.twitter.com/IeUvIB4tQQ
— narne kumar06 (@narne_kumar06) August 13, 2025
शाई होप का धमाकेदार शतक…
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। इस पारी की शोभा शाई होप के धमाकेदार शतक से बढ़ी, जिन्होंने 94 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स ने नाबाद 43, इविन लुईस ने 37 और रोस्टन चेज ने 36 रन की पारी खेली।
🖲 WEST INDIES DEFEAT PAKISTAN BY 202 RUNS IN THE FINAL ODI
– THEIR FIRST ODI SERIES VICTORY OVER PAKISTAN IN 34 YEARS
– THEIR BIGGEST WIN MARGIN IN HISTORY AGAINST A FULL MEMBER AT HOMS pic.twitter.com/9H014tff6e— Mayor Of You know What🌴 (@bxllyville) August 12, 2025
पाकिस्तान की करारी हार…
295 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 92 रन में ही ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान भी शामिल थे। बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन ही बना पाए। पाकिस्तान की तरफ से सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज नाबाद 23 रन पर ही रहे।
सील्स का गेंद से कमाल…
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया और 6 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के चलते शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जायजेन सील्स को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला।
34 YEARS WAIT ENDED FOR WEST INDIES AS THEY BEAT PAKISTAN IN AN ODI SERIES.
– WI crushed Pakistan by 202 runs. pic.twitter.com/1YlGYDNMNV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 13, 2025
