Contents
तीन लोगों की मौत
Well of death: मध्यप्रदेस के कटनी से दर्दनाक खबर सामने आई है.जहां एक कुएं ने चार लोगों की जिंदगी निगल ली.घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.मामला कटनी के जुहला जुहली गांव का है.जहां एक किसान पंप निकालने के लिए कुएं में उतरा तो वो बेहोश हो गया जिसे निकालने के लिए तीन अन्य ग्रामीण भी कुएं में उतर गए.और चारों की दम घुटने से मौत हो गई.
एक कुएं ने निगली चार जान
घंटों प्रशासनिक मदद का इंतजार करते हुए आखिरकार देर रात को जबतक प्रशासनिक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तबतक कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हुए चारों ग्रामीणों की मौत हो गई। कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आकर दम घुटने से जान गवाने वालों में 20 वर्षीय निखिल दुबे पिता संजय दुबे निवासी जुहली, 38 वर्षीय रामकुमार दुबे पिता स्वर्गीय देवदत्त दुबे, निवासी जुहली, 30 वर्षीय राजेश कुशवाहा पिता यज्ञभान कुशवाहा और 26 वर्षीय पिंटू पिता श्यामलाल कुशवाहा दोनों निवासी जुहली की मौत हो गई है।
Read More- Mohan Yadav Visit Tamil Nadu: रंग लाई सीएम मोहन यादव की मुहिम
well of death: जहरीली गैस के रिसाव से मौत
चारों का शव जिला प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह घटना हुई है. गांव में मातम छाया हुआ है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम जुहली की है. आंशका जताई जा रही है कि जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
well of death: इनकी बची जान
प्रशासनिक मदद आने में काफी देरी होने पर कुछ और ग्रामीणों ने खुद ही कुएं में उतरकर बेहोश पड़े चारों ग्रामीणों को बाहर लाने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले की वो पूरी तरह कुएं में उतर पाते, उनका भी दम घुटने लगा, जिसके चलते जैसे तैसे वो बाहर आ गए। कुएं से बाहर आने वालों में नीरज कुशवाहा, पिता यज्ञभान कुशवाहा ने सबसे पहले कुएं में जाकर बेहोश पड़े ग्रामीणों को बाहर लाने का प्रयास किया.इसके बाद निखिल के पिता संजय दुबे उतरने लगे। वो भी 3 सीढ़ियों तक ही पहुंचे थे कि उनका भी दम घुटने लगा, जिसके चलते वो भी वापस बाहर आ गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए और किसी को अंदर नहीं जाने दिया।
पोस्टमार्टम के लिए चारों शव रवाना किए गए
खान बचाव दल के सदस्यों ने लाइफ सपोर्ट जैकेट की मदद से कुएं में उतरकर बोहोश हुए चारों ग्रामीणों को बाहर निकाला। लेकिन, तबतक चारों की मौत हो चुकी थी। इस दौरान एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने उनकी मदद की। फिलहाल, रेस्क्यू के बाद तड़के तक चली जांच पड़ताल और पंचनामें के बाद चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। एसडीएम प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया।