बारात में बरसे लट्ठ, 10 से ज्यादा लोग घायल
wedding lathi charge gyraspur: ग्यारसपुर के पिपरिया जागीर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इस गांव में देर रात लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक युवक ने शराब के नशे में बारात रोक दी।
कुशवाह और मालवीय समाज के बीच पहले से चल रहा था तनाव
गांव में कुशवाह और मालवीय समाज के बीच लंबे समय से चली आ रही तनातनी इस मौके पर विस्फोटक बन गई। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। बारात में शामिल एक वाहन के कांच भी तोड़ दिए गए। गाँव का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया और शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं।

read more: जगद्गुरु रामभद्राचार्य को डी.लिट की उपाधि
चार थानों की फोर्स ने संभाला मोर्चा, एसडीओपी ने लिया नियंत्रण में मामला
घटना की सूचना पर हैदरगढ़, ग्यारसपुर, पठारी और त्योंदा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी मनोज मिश्रा ने खुद मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में लिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की निगरानी में कराए गए फेरे, गांव में अब शांति
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि एक आदतन विवादित युवक की हरकत से यह विवाद शुरू हुआ। बारात रुकने के बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हुई, लेकिन पुलिस की सख्त निगरानी में विवाह की सभी रस्में पूरी कराई गईं। बारात को भी सुरक्षा के साथ रवाना किया गया।
पुलिस की अपील – शांति बनाए रखें, जांच जारी

wedding lathi charge gyraspur: फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन को सहयोग करें। आरोपी युवक की जांच की जा रही है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
