Web Summit 2025: आज 10 नवंबर से पुर्तगाल के लिस्बन शहर मे दुनिया के सबसे बड़े टेक फेस्ट Web Summit की शुरुआत होने वाली है जिसे लोग “Davos for Geeks” भी कहते हैं. इस एक हफ्ते चलने वाले फेस्ट मे करीब 70000 से भी ज़्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, इस summit मे Microsoft, Meta, Qualcomm जैसी बड़ी कंपनियों के CEO भी हिस्सा लेंगे.
Web Summit 2025: Summit का सुस्त माहौल
इस summit मे बड़ी बड़ी कंपनियों के CEO के अलावा टेक क्षेत्र के सारे धुरंधारों के एकत्रित होने की संभावना है लेकिन इसके बावजूद इस वेब समिट की चमक थोड़ी फिकी दिख रही है साथ ही वैश्विक बाजाऱ मे AI कंपनियों के शेयर की किम्मतों मे गिरावट के कारण भी थोड़ा डर का वातावरण है.

Nvidia और Palantir के खिलाफ 1.1 बिलियन डॉलर की माइकल बुर्री की शॉर्ट पोजीशन लेने की वजह से भी AI से जुड़े शेयर्स की किम्मतों मे गिरावट दर्ज की गई जिसका असर इस समिट पर भी दिखने की संभावना जताई जा रही है. इस समिट मे 90% फोकस AI पर ही होगा और सारे AI यूनिकॉर्नस इस समिट मे हिस्सा ले रहे हैं लेकिन खुले तौर पर
कोई भी बबल या ओवरवैल्यूएशन पर बात करना नहीं चाहता.

AI को अभी भी दुनिया के लिये एक गेम चेंजर माना जा रहा है लेकिन निवेशकों के मन मे अभी भी यह संदेह बना हुआ है की AI कितना आगे जायेगा और इससे वैश्विक बाजाऱ को कितनी ऊंचाई मिलेगी या ये भी कंही डॉटकॉम बबल की तरह तो फट नहीं जाएगा हालाँकि सभी कम्पनियाँ इस सवाल का जवाब इस समिट मे तलाशने की कोशिश ज़रूर करेंगी.
Read More:- Digital Gold पर SEBI की चेतावनी
