maasik shivaraatri

सही विधि से करें जलाभिषेक, भोलेनाथ की बरसेगी कृपा!

nationmirror

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि बेहद अहम मानी जाती है। 

nationmirror

इस दिन भगवान शिव और माँ पार्वती का पूजन करने वाले के जीवन और परिवार में खुशियों का आगमन होता है.

nationmirror

साल के प्रति महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। 

nationmirror

इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने भर से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

nationmirror

सुबह स्नान कर पूजा के स्थान को साफ कर शिवलिंग की स्थापना कर गंगाजल, दूध, दही, शहद, घी आदि से अभिषेक करना चाहिए।

nationmirror

बेलपत्र और समी के पत्ते चढ़ाए, धूप-दीप जलाए पूजा के दौरान ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘ॐ महादेवाय नमः’ के मंत्रों को जप करें.

nationmirror