जिसकी दीवार से रिसता था खून -
"रोहतास दुर्ग"
सासाराम से
55 km दूर
रोहतासगढ़ किला स्थित हैं।
किले के कब्जे को लेकर कई
नरसंहार
हुए
खून टपकने
वाला
स्थल
आज भी
लाल दरवाजा
के नाम से मशहूर है।
यह स्थल किले के
कठौतिया घाट
में स्थित है।
इसलिए इसे
खूनी किला
कहा जाता हैं
यहाँ रात में
चीख-पुकार की आवाज
सुनाई देती हैं
यूनेस्को ने
विश्व धरोहर 1971
में शामिल
इसी की तर्ज पर
शेरशाह ने पाकिस्तान
में रोहतास किले का
निर्माण
कराया था।
Read more