सौ यज्ञ करने बराबर पुण्य "एक रथ यात्रा"
पुरी में प्रतिवर्ष रथ यात्रा निकाली जाती है।
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को निकलती हैं, "यात्रा"
भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम, बहन सुभद्रा नगर भ्रमण करते हैं
मूर्ति में नहीं हैं किसी के हाथ-पैर और पंजे
यात्रा के रथ ,नीम के पेड़ की लड़की से बनाया जाता
इसमें धातु का बिलकुल प्रयोग नहीं होता है।
निर्माण कार्य अक्षय तृतीया से आरंभ हो जाता है।
जगन्नाथ के रथ का रंग लाल और पीला होता है।