चार शुभ संयोग के साथ गंगा दशहरा - 16 जून
प्रतिवर्ष
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष
की दशमी तिथि को मनाते हैं गंगा दशहरा
हस्त नक्षत्र, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग और रवि योग 16 जून को
100 साल बाद आया
ऐसा मुहूर्त
मान्यता हैं की मां गंगा का स्वर्ग से धरती पर अवतरण हुआ था।
गंगा स्नान से पापों से मुक्ति मिलती है। पित्रों का आशीर्वाद मिलता हैं
दीप, सफेद वस्त्र, मौसमी फल, सत्तू , अन्नदान करना अच्छा होता हैं
दान करने से भाग्य में
वृद्धि होती है।
मंत्र - ॐ नमो गंगायै विश्वरुपिणी नारायणी नमो नमः।।
16 जून रात 02 ;32 मिनट से 17 जून को सुबह 04 ; 43 तक